विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति जापान के फुटबॉल कोच हाजीमे मोरियासु हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 2024 ओलंपिक के दौरान एक पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति को एक नोटबुक में कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में व्यक्ति का नाम लाइट यागामी लिखा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ओलंपिक्स 2024 में दिख रहे इस शख्स का नाम लाइट यागामी है और लोग इसे एनीमे श्रृंखला “डेथ नोट” के एक काल्पनिक कैरेक्टर से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच की और पाया कि यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति जापान के फुटबॉल कोच हाजीमे मोरियासु हैं।
फेसबुक पेज The Unconventional (आकाईव लिंक) ने 28 जुलाई को इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,“it’s over for other Olympics teams Light YAGAMI (अन्य ओलंपिक टीमों के लिए सब खत्म, लाइट यागामी)”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर लैटिन अमेरिकी खेल चैनल ‘डी स्पोर्ट्स’ के x हैंडल पर 1 दिसंबर 2022 को अपलोड मिली। यहाँ इनका नाम हाजीमे मोरियासु बताया गया, जो कि जापान के फुटबॉल कोच हैं।
ढूंढ़ने पर हमें हाजीमे मोरियासु की और भी कई तस्वीरें मिलीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जर्मनी और स्पेन को धूल चटा दी थी, जिसके बाद जापानी फैंस मोरियासु को लाइट यागामी नाम से पुकारने लगे थे।
हमने ज्यादा पुष्टि के लिए दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति जापान फुटबॉल टीम के कोच हाजीमे मोरियासु हैं।
कौन है लाइट यागामी ?
लाइट यागामी एक जापानी एनिमे वेब सीरीज डेथ नोट के मुख्य नायक हैं । सीरीज में इस कैरेक्टर को डेथ नोट नाम से भी जाना जाता है। यह नाम इसे तब मिलता है, जब उसे एक ऐसी नोटबुक मिलती है, जिस पर किसी भी व्यक्ति का नाम लिखा जय तो उसकी मौत हो जाती है।
अंत में वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक पेज The Unconventional की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर को लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति जापान के फुटबॉल कोच हाजीमे मोरियासु हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।