विश्वास न्यूज की जांच में राजमंदिर को बेचने की खबर कोरी अफवाह साबित हुई।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पिछले कुछ दिनों से एक अफवाह जोरों से चल रही है। इसमें कहा जा रहा है कि जयपुर का विश्व प्रसिद्ध सिनेमाहॉल राजमंदिर बिक गया है। विश्वास न्यूज ने राजमंदिर से जुड़ी अफवाह की जांच की। हमें पता चला कि आज की तारीख (29 जुलाई 2020) तक राजमंदिर नहीं बिका है। किसी ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर इसके बिकने की फर्जी खबर वायरल कर दी।
फेसबुक पेज ‘नमस्ते धौलपुर’ ने 25 जुलाई को एक पोस्ट की। इसमें दावा किया गया : ‘राजमंदिर सिनेमा अब आने वाले समय मे आप सब के बीच नही रहेगा. कल 23.7.2020 को जयपुर में बेच दिया गया है. मिराज समूह इस जगह के नये मालिक है। सूत्रों का कहना है कि इसे विवाह स्थल में बदल दिया जाएगा…’
वायरल पोस्ट का फेसबुक और आकाईव वर्जन देखें। राजमंदिर से जुड़ी अफवाह को दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले ‘राजमंदिर के बिकने’ की खबर को गूगल में सर्च करना शुरू किया। इंटरनेट पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करती हो कि जयपुर का राजमंदिर बिक गया है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने राजमंदिर सिनेमा के प्रबंधक अशोक तंवर से सीधे संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि पिछले कई दिनों से राजमंदिर को लेकर अफवाहें चल रही हैं। सभी बातें बकवास हैं। राजमंदिर नहीं बिका है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी खबर फैलाने वाले फेसबुक पेज की जांच की। फेसबुक पेज ‘नमस्ते धौलपुर’ को 3 अप्रैल 2020 को बनाया गया है। इसे तीन हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में राजमंदिर को बेचने की खबर कोरी अफवाह साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।