केसीसी लोन पर ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ा कर 12 प्रतिशत नहीं की गई है। वायरल दावा भ्रामक है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि किसानों के लिए मोदी जी ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दर को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत तक कर दिया है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। सरकार की तरफ से केसीसी लोन पर ब्याज दर को बढ़ाकर 12 प्रतिशत नहीं किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर वास्तविक भारत पार्टी शहडोल ने यह पोस्ट में एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशाॅट साझा किया जिसका शीर्षक है- अब 7ः पर नहीं 12ः ब्याज पर मिलेगा केसीसी लोन, किसानों पर पड़ेगी ब्याज की मार, 1 अप्रैल से आरबीआई के बैंको में नए आदेश जारी। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया हैः किसानों के लिए मोदी जी की ओर से नई सौगात केसीसी लोन पर ब्याज 12 परसेंट हुआ।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले इंटनेट पर कीवर्डस की मदद से केसीसी लोन पर ब्याज दर के बढ़ने के निर्देश के बारे में सर्च किया। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो। अगर आरबीआई ने केसीसी पर ब्याज दर को लेकर कोई बदलाव किया होता तो यह मीडिया में सुर्खियां बटोरता।
हमने आरबीआई की वेबसाइट पर भी इस बारे में सर्च किया लेकिन हमें ब्याज दर मेें बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। हमें आरबीआई की अगस्त 2019 की नोटिफिकेशन की काॅपी मिली जिसमें साल 2018-19 और 2019-20 के लिए दो लाख रुपए तक के केसीसी लोन पर 7 प्रतिशत का कंसेशनल ब्याज दर तय की गई थी।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने भारतीय स्टेट बैंक की कस्टमर केयर अधिकारी दया से बात की। उन्होंने हमें विस्तार में बताया कि केसीसी स्कीम के तहत दिए गए लोन पर किसानों को प्रति वर्ष 7 प्रतिशत ब्याज दर चुकाना पड़ता है, लेकिन अगर वे ड्रयू डेट तक लोन का रीपेमेंट नहीं कर पाते तो उस स्थिति में कार्ड रेड पर ब्याज वसूला जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल उनके बैंक को यह दर 12 प्रतिशत करने का कोई निर्देश नहीं मिला है।
हालांकि यह ब्याज दर हर बैंक में अलग अलग होती है। अलग अलग बैंकों की ब्याज दर यहां देखी जा सकती है।
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर वास्तविक भारत पार्टी शहडोल के बारे में जानने की। हमने यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर शाहडोल, मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: केसीसी लोन पर ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ा कर 12 प्रतिशत नहीं की गई है। वायरल दावा भ्रामक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।