Fact Check: इंदौर की लड़की को गुजरात में बेचने और उसके साथ शोषण का मामला सांप्रदायिक दावे से वायरल

इंदौर की 17 साल की किशोरी को गुजरात में बेचने और रेप के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसमें मुस्लिम दंपती भी आरोपी है। पोस्टकार्ड को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्टकार्ड वायरल हो रहा है। इस पर लल्लनपोस्ट मीडिया का लोगो लगा हुआ है। इसमें एक युवक और महिला की तस्वीरों का कोलाज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम से हिंदू बनी एक किशोरी को गुजरात में बेच दिया गया, जहां प्रकाश नाम के आरोपी ने उसका रेप किया।

विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। दरअसल, इंदौर की किशोरी को गुजरात में बेचने का आरोप मुस्लिम दंपती पर लगा था, जबकि प्रकाश नाम के व्यक्ति पर किशोरी से रेप का आरोप लगा है। इस मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्टकार्ड को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।

फेसबुक यूजर Mojeeb Ahmed Choudhary Aimim ने 21 नवंबर को इस पोस्टकार्ड को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“मुस्लिम से हिंदू बनी किशोरी को गुजरात जाकर बेच आया देह व्यापार करने वाला गिरोह, खरीददार प्रकाश ने कई दिनों तक किया किशोरी के साथ बलात्कार”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले लल्लनपोस्ट के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। 20 नवंबर को इसके इंस्टा हैंडल से इस पोस्टकार्ड को शेयर किया गया है।

इसके बाद हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 15 नवंबर को इस बारे में खबर छपी है। इसके अनुसार, “इंदौर की एक 17 साल की किशोरी को गुजरात में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए गए बयान में किशोरी ने कहा कि 5 नवंबर को उसे आएशा उर्फ कोमल और उसका पति गोलू पठान मिले, जो उसे बाइक पर ले गए। चाय की दुकान पर एक कार में उसे विमला, धर्मेन्द्र, रवि और अन्य लोग मिले। उनके घूमने की बात कहने पर वह कार में चली गई। कार से वह गुजरात के जामनगर पहुंच गए। वहां वह उसे प्रकाश नाम के युवक के पास छोड़कर चले गए। प्रकाश ने उससे बताया कि उसने आएशा और अन्य लोगों से उसे खरीदा है। प्रकाश ने उसके साथ रेप किया। 9 नवंबर को वह वहां से किसी तरह से निकलकर राजकोट और फिर ट्रेन से अहमदाबाद पहुंची। पुलिस ने आएशा, मोहम्मद आदिल उर्फ गोलू पठान, जीवन, विमला, धर्मेंद्र, प्रकाश और रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है।” वायरल पोस्ट में दी गई तस्वीर आरोपी दंपती की है।

नईदुनिया की वेबसाइट पर भी इस बारे में 15 नवंबर 2024 को खबर छपी है। इसके मुताबिक, “पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आयशा, मोहम्मद आदिल, जीवन, रवि, विमला और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रकाश की तलाश की जा रही है। खबर में एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के हवाले से लिखा है कि किशोरी समुदाय विशेष की है।”

लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर छपी खबर में डीसीपी के हवाले से लिखा है कि पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

इस बारे में हमने नईदुनिया में इस घटना को कवर करने वाले रिपोर्टर अर्जुन से संपर्क किया। उनका कहना है कि किशोरी मुस्लिम है। जिस मुस्लिम दंपती पर उसे बेचने का आरोप है, वह उसके परिवार को जानते थे। दंपती पर किशोरी को प्रकाश को बेचने का आरोप है। किशोरी ने प्रकाश पर रेप का आरोप लगाया है। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

हालांकि, हमें किसी भी रिपोर्ट में किशोरी के धर्म परिवर्तन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन इतना साफ है कि मामला सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।

पोस्टकार्ड को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। मुंबई में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: इंदौर की 17 साल की किशोरी को गुजरात में बेचने और रेप के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसमें मुस्लिम दंपती भी आरोपी है। पोस्टकार्ड को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट