विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि इंदिरा गांधी ने बुर्का और हिजाब नहीं पहना हुआ था। उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने सिर को ढका हुआ था और साड़ी के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना हुआ था। इस तस्वीर को एडिट कर दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल पर कपड़े से सिर ढके हुए भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में उनके साथ राहुल गांधी को गोद में लिए खड़ी कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को भी देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बुर्का पहना हुआ है।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि इंदिरा गांधी ने बुर्का और हिजाब नहीं पहना हुआ था। उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने सिर को ढका हुआ था और साड़ी के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना हुआ था। इस तस्वीर को एडिट कर दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर उमाशंकर शर्मा ने 18 फरवरी 2023 को शेयर किया है। यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इंदिरा गांधी खान की एक दुर्लभ तस्वीर जिसमें उन्हें हिजाब में देखा जा सकता है. इस तस्वीर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी देखा जा सकता है।”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में मिली। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर एक समारोह की है। तस्वीर को कैमरे में कैद करने का क्रेडिट टाइम्स ग्रुप की बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड को दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने टाइम्स ऑफ इंडिया की फोटो गैलरी की वेबसाइट टाइम्स कंटेंट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर 9 मई 1971 को शेयर हुई मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, इस तस्वीर को 1971 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के आवास पर खींचा गया था।
असली तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इंदिरा गांधी ने साड़ी पहनी हुई थी और उसके ऊपर एक जैकेट डाला हुआ था। जैकेट के अंदर से पल्लू ले जाते हुए उन्होंने उससे अपना सिर ढका हुआ था। असली तस्वीर को हमने जूम कर देखा, तो हमने पाया कि इंदिरा गांधी ने प्रिंट वाली साड़ी पहनी हुई थी, जिसका पल्लू हूबहू वही है, जिसे इंदिरा गांधी ने सिर पर लिया हुआ था। जैकेट के ऊपर उनकी साड़ी का एक हिस्सा देखा जा सकता है, जो कि बिल्कुल साड़ी जैसा है।
असली तस्वीर को देखकर ये साफ है कि उन्होंने जैकेट के अंदर से अपने साड़ी के पल्लू को ले जाते हुए अपने सिर से ढका हुआ था। दोनों तस्वीरों के अंतर को नीचे साफ तौर पर देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने कांग्रेस के मीडिया कम्युनिकेशन हेड प्रणव झा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। इंदिरा गांधी ने साड़ी पहनी हुई है और उस पर कश्मीरी कोट पहना हुआ है। इस तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।”
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर को फेसबुक पर 362 फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि इंदिरा गांधी ने बुर्का और हिजाब नहीं पहना हुआ था। उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने सिर को ढका हुआ था और साड़ी के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना हुआ था। इस तस्वीर को एडिट कर दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।