विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल में पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स में यूपी-बिहार के लोगों पर पाबंदी नहीं लगाई है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन्स से जुड़ी एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि प्लेन की खिड़की पर गुटखा थूकते पाए जाने पर इंडिगो एयरलाइंस ने यूपी और बिहार के लोगों को बैन कर दिया है। विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल में पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स में यूपी-बिहार के लोगों पर पाबंदी नहीं लगाई है।
11 अगस्त को फेसबुक यूजर हबीब बोगी के ज़रिये शेयर की गई वायरल पोस्ट में इंडिगो प्लेन की तस्वीर है और साथ एक ही एक दूसरी छोटी तस्वीर भी है जिसमें प्लेन की विन्डो गुटखे के थूके जाने का निशान है। वहीँ तस्वीर के अंदर इंग्लिश में लिखा है, हिंदी अनुवाद: ‘विमान की खिड़की पर गुटखा थूकते पाए जाने पर इंडिगो एयरलाइंस ने यूपी और बिहार के लोगों को बैन कर दिया है’।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल न्यूज़ सर्च के ज़रिये इस पोस्ट को खोजना शुरू किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। अगर ऐसी कोई भी खबर सच होती तो वह सुर्ख़ियों में ज़रूर मौजूद होती।
वायरल पोस्ट में हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एचटी का लोगो नज़र आया, लेकिन सर्च में हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसी सर्च में हमें फेसबुक पर ‘TheBindutimes’ नाम के फेसबुक पेज की तरफ से शेयर की गई यही पोस्ट मिली और इस पेज के लोगो पर हिंदुस्तान टाइम्स से मिलता-जुलता लोगो देखा जा सकता है। 7 अगस्त 2022 को यह पोस्ट यहाँ इस पेज से शेयर की गई है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इंडिगो की वेबसाइट और सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक हैंडल को स्कैन किया, लेकिन वहां भी हमें वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने फ़ोन के ज़रिये इंडिगो एयरलाइन्स से सम्पर्क किया और वायरल पोस्ट हमने उनके साथ शेयर की। वहां से हमें बताया गया कि यह खबर पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर जिसमें प्लेन की विंडो पर गुटखा थूके जाने के निशान हैं उसको हमने गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च में हमें यह तस्वीर 26 मई 2022 को इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर में मिली। खबर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोटो को ट्विटर पर आईएएस ने शेयर किया है और उसी के बाद से यह तस्वीर वायरल हो गई है।
फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर हबीब बोगी की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 1300 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल में पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स में यूपी-बिहार के लोगों पर पाबंदी नहीं लगाई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।