विश्वास न्यूज़ की जाँच में वायरल दावा भ्रामक निकला। एक पुरानी खबर के स्क्रीनशॉट को अधूरी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। सितंबर, 2021 में दिल्ली पुलिस ने एक अभियान के तहत ऐसे वाहनों के चालान काटे थे, जिन्होंने नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटकाये थे। नंबर प्लेट के अलावा गाड़ी में बाकी किसी भी जगह नींबू-मिर्च लगाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है की अब कार-ट्रक या टेम्पो में नींबू-मिर्च लटकाया तो भरना पड़ेगा 5000 हजार रुपए तक।’ तस्वीर में कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी देखा जा सकता है।सोशल मीडिया यूजर इसे सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जाँच की और इसे भ्रामक पाया। एक पुरानी खबर के स्क्रीनशॉट को अधूरी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। सितंबर, 2021 में दिल्ली पुलिस ने एक अभियान के तहत ऐसे वाहनों के चालान काटे थे, जिन्होंने नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटकाये थे। नंबर प्लेट के अलावा गाड़ी में बाकी किसी भी जगह नींबू-मिर्च लगाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Dayanand Jangir ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। न्यूज़ रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट पर पत्रिका न्यूज़ के साथ लिखा है :कार-ट्रक या टेम्पो में नींबू-मिर्च लटकाया तो भरना पड़ेगा 5000 हजार रुपए तक”
पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली। हमें पत्रिका में भी वायरल स्क्रीनशॉट वाली खबर प्रकाशित मिली। 18 सितम्बर 2021 को प्रकाशित खबर के अनुसार,”नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी से करीब दो लाख वाहन रोजाना दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते हैं। इनमें कुछ कार, ट्रक और टेम्पो ऐसे भी होते हैं, जो बुरी नजर से बचने के लिए नंबर प्लेट के ऊपर काला रिबन बांध लेते हैं या फिर नींबू-मिर्ची टांग लेते हैं। ऐसे में जब ये वाहन ट्रैफिक रूल तोड़ते हैं तो नंबर प्लेट के नंबर ठीक से सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक पुलिस की नजर में नहीं आते, लेकिन अब दिल्ली में प्रवेश करने वाले इन वाहन चालकों का चालान काटा जाएगा और 5000 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ. मुक्तेश चंद्र ने इन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। साथ ही इन वाहनों की जांच के लिए स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की गई है।”
timesnowhindi.com की वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2021 को ये खबर प्रकाशित मिली। प्रकाशित खबर में बताया गया, ‘ कई लोग अपनी गाड़ियों में नींबू मिर्च, काली रिबन या फिर लाल चुनरी बांध देते हैं,जिससे कई बार गाड़ियों की नंबर प्लेट छिप जाती है और इससे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नंबर प्लेट देखने में परेशानी होती है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों में भी नंबर ठीक से नजर नहीं आते हैं। इसलिए जानबूझकर ऐसा करने पर जुर्माना देना पड़ेगा।’
सर्च में कई और ऐसी खबरें मिली, जिनमें बताया गया की नंबर प्लेट को छिपाने के लिए जानबूझकर नंबर प्लेट पर काला कपड़ा, नींबू-मिर्ची, या रिबन आदि कोई भी चीज बांधते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा।
वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ट्रैफिक पुलिस विशेष आयुक्त एस एस यादव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया की दावा गलत है। सिर्फ नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च और रिबन लगाने पर जुर्माना लगेगा। बाकी गाड़ी में किसी भी जगह ये सब चीज़ें लगा सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर को तीन हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की जाँच में वायरल दावा भ्रामक निकला। एक पुरानी खबर के स्क्रीनशॉट को अधूरी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। सितंबर, 2021 में दिल्ली पुलिस ने एक अभियान के तहत ऐसे वाहनों के चालान काटे थे, जिन्होंने नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटकाये थे। नंबर प्लेट के अलावा गाड़ी में बाकी किसी भी जगह नींबू-मिर्च लगाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।