विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। वीडियो साल 2020 में झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई एक घटना का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी की है। वीडियो में एक शख्स को महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जबकि पीछे दो पुलिसकर्मी खड़े होकर इस हिंसक घटना को देख रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। वीडियो साल 2020 में झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई एक घटना का है।
फेसबुक यूजर Shalini Singh Patel ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “नारी सम्मान को बुलन्द करता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुलिस प्रशासन….! मौजूदा भाजपा सरकार में ऐसे प्रकरण प्रतिदिन आम हो गए हैं।”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल की मदद से हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट News18 Bihar Jharkhand के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 जुलाई 2020 को अपलोड मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई एक घटना की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक जागरण पर 28 जुलाई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक ने एक महिला को थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा था कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन ने डीजीपी एमवी राव को दोषी थाना प्रभारी हरीश पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे। इसके छह मिनट बाद ही राव ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस घटना को कवर करने वाले दैनिक जागरण के साहिबगंज के जिला प्रभारी डा. प्रणेश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। घटना साहिबगंज जिले की है, वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी हरीश पाठक पर कड़ी कार्रवाई हुई थी। उन्हें तुरंत ही निलंबित कर दिया गया था। हरिश पाठक ने बरहेट संताली की युवती राखी कुमारी को थाने में बुलाकर उनके साथ मारपीट की थी। एसपी अनुरंजन क्रिस्पोट्टा ने इसकी जांच का जिम्मा बरहड़वा के एसडीपीओ पीके मिश्रा को सौंपा था।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर Shalini Singh Patel की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर के पांच हजार मित्र हैं। यूजर उत्तर प्रदेश के बांदा शहर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। वीडियो साल 2020 में झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई एक घटना का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।