नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी)-2022 को लेकर सड़कों पर अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों को बस और ट्रेन में जगह न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन सबके बीच सोशल मीडिया में 21 सेकंड का एक वीडियो वायरल करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह यूपी में पीईटी परीक्षा के दौरान का है। वीडियो में दो ट्रेनों में युवाओं की खचाखच भीड़ देखी जा सकती है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि मुंबई की लोकल ट्रेन के कई साल पुराने वीडियो को अब यूपी का बताकर वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
फेसबुक यूजर मुकेश यादव ने 15 अक्टूबर को 21 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘यूपी PET-गुड़गोबर व्यवस्था।’
वायरल पोस्ट के क्लेम को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्यम से कई ग्रैब्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया गया। हमें असली वीडियो 21 मार्च 2016 को अपलोड एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे मुंबई लोकल ट्रेन का बताया गया।
सर्च के दौरान यूपी सरकार के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर हमें एक पोस्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अकाउंट्स द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित PET के संदर्भ को लेकर मुंबई लोकल का वीडियो अपलोड कर अव्यवस्था की भ्रामक तस्वीर प्रस्तुत की जा रही है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिवाजी सुतार से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के नाम पर वायरल वीडियो मुंबई लोकल का काफी पुराना वीडियो है। इसका यूपी से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो लॉकडाउन से पहले का है।
पड़ताल के अंत में उस यूजर की जांच की गई, जिसने मुंबई के पुराने वीडियो को यूपी का बताकर वायरल किया। फेसबुक यूजर मुकेश यादव यूपी के बीकापुर का रहने वाला है। इसके चार हजार से ज्यादा फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। यूपी में पीईटी परीक्षा के दौरान भीड़ के नाम पर मुंबई लोकल ट्रेन का एक पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।