X
X

Fact Check : राजस्‍थान में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को वायरल करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्‍थान के चूरू में एक ‘धर्म विशेष’ के युवक ने हिंदू ट्रैफिक पुलिसवाले के साथ अभ्रदता करते हुए धमकी दी। यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कांस्‍टेबल जगवीर सिंह के साथ दुर्व्‍यवहार करने वाले शख्‍स का नाम नरेंद्र था। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर जर्नलिस्‍ट अनतिमा सिंह ने 26 अप्रैल को तीस सेकंड का एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, “चूरू में गाड़ी हटाने की बात पर, धर्म विशेष के युवक ने की, हिंदू ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता, कहा : मंत्रीजी की कोठी पर आ जाना, घबराया पुलिसकर्मी सड़क पर ही फूट-फूट कर रोने बिलखने लगा। ये है पुलिस कर्मियों तक की हालत”, तो आम जनता का क्या होता होगा।,”

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो के बारे में ज्‍यादा जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। सर्च के दौरान भास्‍कर डॉट कॉम पर पब्लिश एक खबर मिली। 19 अप्रैल को प्रकाशित इस खबर में बताया गया, “चूरू में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान बीच सड़क पर कार सवार व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बीच सड़क पर रुलाई फूट पड़ी। ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि नया बस स्टैंड रोड पर जाम लगा हुआ था। जब उसने जाकर देखा तो वहां एक बस के आगे लग्जरी कार खड़ी थी, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई थी। इस पर उन्होंने ड्राइवर को कार हटाने के लिए कहा तो अभद्रता करने लगा। उसने कहा कि बस वाले को हटा दे। बस वाला तेरा दामाद लगता है क्या, उसको कुछ क्यों नहीं बोलते? कार ड्राइवर ने उसको मंत्री की कोठी पर आने और ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे डाली। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल जगवीर सिंह से अभद्रता करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी नरेंद्र सिंह को चूरू से राउंडअप कर लिया गया है।” पूरी खबर यहां पढ़ें।

जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक भास्‍कर के चूरू संस्‍करण को स्‍कैन किया गया। 19 अप्रैल के अखबार में हमें घटना से जुड़ी एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाने के मामले में राजस्‍थान की राजनीति गरमा गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए। पूरी खबर नीचे पढ़ें।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के अगले चरण में चूरू पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को स्‍कैन किया। 18 अप्रैल 2023 को एक तस्‍वीर के साथ पोस्‍ट में लिखा गया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी नरेंद्र निवासी घाँघु पुलिस थाना सदर चूरू को हिरासत में लिया गया।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए चूरू के एसपी राजेश मीणा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्‍ट को शेयर किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता करने वाला शख्‍स हिंदू था। धर्म विशेष वाली बात झूठी है।

अब बारी थी सांप्रदायिक और भ्रामक दावे के साथ वीडियो को वायरल करने वाले यूजर के बारे में जानकारी जुटाने की। फेसबुक यूजर जर्नलिस्‍ट अनतिमा सिंह को 10 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में चूरू के ट्रैफिक पुलिसकर्मी के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। जांच में पता चला कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता करने वाला शख्‍स हिंदू था। घटना के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था।

  • Claim Review : धर्म विशेष के युवक ने की हिंदू ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता
  • Claimed By : फेसबुक यूजर Journalist Antima Singh
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later