विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय के थे। इसे सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 53 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सूटकेस में एक लाश को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू पत्नी की हत्या कर दी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। घटना में आरोपी और युवती दोनों एक ही समुदाय के थे। इसे सांप्रदायिक रंग देकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
ट्विटर यूजर योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) (आर्काइव लिंक) ने 20 अक्टूबर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या हिन्दू लड़कियों की आत्मा मर चुकी है उन्हें अपने धर्म संस्कृति से कोई लगाव नही है। अगर ऐसा ही रहा तो इसी तरह सूटकेस में उनकी लाश मिलेगी। एक और सूटकेस में बंद हिन्दू लड़की जिसे अपने अब्दुल पर भरोसा था गुरुग्राम इफको चौक अभी मिला। तलाश जारी”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल के इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम निकाला और उसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। इसमें हमें Gurugram News गुरुग्राम न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस मामले में एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल विज़ुअल्स को भी देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, “गुरुग्राम के इफ्को चौक पर सूटकेस में मिली महिला की लाश मामले को गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है । गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है। युवती का नाम प्रियंका वहीं आरोपी युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है।” वीडियो में एसीपी क्राइम गुडगांव, प्रीतपाल सिंह का भी बाइट हैस जिसमें उन्हें साफ़ कहते सुना जा सकता है कि आरोपी का नाम राहुल है।
timesofindia.indiatimes.com की अक्टूबर 20 की एक खबर में भी यही बात कही गयी कि युवती का नाम प्रियंका वहीं आरोपी युवक का नाम राहुल है। खबर के अनुसार, “Two days after the body of a woman was found in an abandoned suitcase at IFFCO Chowk, police have identified her and arrested her husband for the murder. Cops said the couple have been identified as Rahul alias Chhota (22) and Priyanka (21), originally from Uttar Pradesh’s Sultanpur.” अनुवाद “इफ्को चौक पर एक लावारिस सूटकेस में एक महिला का शव मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि दंपती की पहचान राहुल उर्फ छोटा (22) और प्रियंका (21) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाले थे।”
ज्यादा जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के हरियाणा डिजिटल प्रभारी सुनील झा से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा भ्रामक है। इस घटना में दोनों आरोपी और पीड़ित हिन्दू हैं। मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।”
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले ट्विटर यूजर योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) के प्रोफ़ाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 2,938 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय के थे। इसे सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।