X
X

Fact Check: बांग्लादेश में पकड़े गए नकली सेनेटाइजर बेचने वालों की तस्वीर भारत में गलत दावे के साथ वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह फोटो बांग्लादेश का है। इस फोटो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Apr 9, 2020 at 04:54 PM
  • Updated: Apr 24, 2020 at 08:23 PM

विश्वास न्यूज नई दिल्ली। भारत में कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोगों को हैंड सेनेटाइजर की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में नकली हैंड सेनेटाइटर बनाने वालों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 2 लोगों को ज़मीन पर बैठे देखा जा सकता है। तस्वीर में इनके पीछे मास्क और ग्लव्स पहने एक सुरक्षाकर्मी भी खड़ा है और इनके सामने नकली हैंड सेनेटाइजर पड़े हैं।

इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये लोग नकली सेनेटाइजर बनाते हुए भारत में पकड़े गए हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह फोटो बांग्लादेश का है। इस फोटो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

वायरल फोटो में 2 लोगों को ज़मीन पर बैठे देखा जा सकता है। तस्वीर में इनके पीछे मास्क और ग्लव्स पहने एक सुरक्षाकर्मी भी खड़ा है और इनके सामने नकली हैंड सेनेटाइजर पड़े हैं। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है “नक्कली सेनेताईज़र बना के देश कि सेवा करते हुवे देश प्रेमी मोलवी ।।अब घिन आने लगी है इन #$% से.. और फिर कहते हे मिडीया वाले बदनाम करते हे🤔😴”

इस पोस्ट का फेसबुक लिंक यहां और आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

इस फोटो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस फोटो को ठीक से देखा। फोटो में सुरक्षाकर्मी की वर्दी पर RAB लिखा देखा जा सकता है।

हमने इंटरनेट पर ढूंढा तो पाया कि RAB की फुलफॉर्म है- ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ और ये बांग्लादेश पुलिस की अपराध और आतंकवाद विरोधी इकाई है।

इसके बाद हमने इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर ‘RAB’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। पोस्ट को Sohel Deb‎ नाम के एक यूजर ने POLICE HOUR नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया था। पोस्ट के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के नारायणगंज की है, जब रैपिड एक्शन बटालियन ने 3 अप्रैल, 2020 को नारायणगंज की एक फैक्ट्री पर छापा मारा था और कोरोनो वायरस संकट के दौरान नकली सेनेटाइज़र की सैकड़ों बोतलें जब्त की थीं जिन्हें बाज़ार में बेचा जा रहा था। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

इस घटना को लेकर हमें एक खबर newsnarayanganj24.net पर भी मिली। खबर के मुताबिक, आरएबी टीम ने बांग्लादेश के नारायणगंज में रूपगंज थाना अंतर्गत नोआगांव इलाके में एक अनधिकृत कारखाने में एक विशेष अभियान के तहत 2 अप्रैल को रात 8 बजे फैक्ट्री में छपा मारा था और नकली सेनेटाइज़र की सैकड़ों बोतलें जब्त की थीं। साथ ही फैक्ट्री के मालिक मो. जमाल मिया को गिरफ्तार किया गया था।

इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने newsnarayanganj24.net के एडिटर शाहजहां शमीम से फ़ोन पर बात की। उन्होंने हमें बताया, “यह तस्वीर पुलिस द्वारा बांग्लादेश के नारायणगंज में नकली सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनी पर की गयी छापेमारी की है। घटना 3 अप्रैल की है।”

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Patel Patel नाम का एक फेसबुक यूजर। इस यूजर के फेसबुक पर कुल 4,800 फ़ॉलोअर्स हैं। यूजर राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।

Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह फोटो बांग्लादेश का है। इस फोटो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

  • Claim Review : नक्कली सेनेताईज़र बना के देश कि सेवा करते हुवे देश प्रेमी मोलवी ।।अब घिन आने लगी है इन हरामियो से.. और फिर कहते हे मिडीया वाले बदनाम करते हे
  • Claimed By : Patel Patel
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later