नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण की तस्वीरें हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक पेज ‘Jaipur Update’ ने वायरल तस्वीरों (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण की पहली तस्वीर है! भक्तों अगर ख़ुशी हुई,तो एक बार सच्चे मन से जय श्री राम बोल दो !!”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ किए गए गए दावे की सत्यता परखने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर 27 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है। इस तस्वीर को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के अयोध्या ब्यूरो के प्रभारी रमाशरण अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने इन तस्वीरों के राम मंदिर निर्माण से जुड़े होने का खंडन करते हुए कहा, ‘अभी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम चल रहा है। अप्रैल महीने से मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।’
गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट का गठन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2020 को इस बारे में लोकसभा में घोषणा की थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की फोटो गैलरी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीर को देखा जा सकता है।
इससे पहले भी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है, जिसकी पड़ताल को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी गलत तस्वीर शेयर करने वाले पेज पर अधिकांश खबरों को शेयर किया जाता है। इस पेज को करीब 1900 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।