X
X

Fact Check: बांग्लादेश में दुकानों में लगी आग की तस्वीरें, फर्जी साम्प्रदायिक दावे के साथ हो रही वायरल

विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह यह दावा भ्रामक है। जाँच के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से हिन्दू और मुसलमान दोनों की दुकानों में आग लग गई थी।

  • By: Umam Noor
  • Published: Aug 13, 2022 at 05:13 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कुछ जलती हुई दुकानों को देखा जा सकता है। पोस्ट को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए यूजर यह दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की दुकानों को जलाया गया। जब विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह यह दावा भ्रामक है। जाँच के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से हिन्दू और मुसलमान दोनों की दुकानों में आग लग गई थी।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बोलखली उपजिलो का पोपाड़िया संघ। बीती रात 3 बजे ओराड नंबर 3 कधुरखिल हाई स्कूल के बगल में 5 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.💔😓 दुकान मालिक, रोनी डे, डोलन, परिमल देव नाथ। फ्रिज के साथ स्टोर में 3 बकरियां दुकान का सारा सामान जल गया।🙂💔 यह किसने किया? यह सब जानने का क्या फायदा? बल्कि खबरों का आनंद लें और नाश्ता करें।”

फैक्ट चेक के मक़सद से लिखी गई खबर में पोस्ट को यहाँ ज्यो का त्यों लिखा गया है।

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने कीवर्ड के ज़रिये खबर को तलाश करना शुरू किया। सर्च में हमें ‘chattogramnews’ की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली और 2 अगस्त 2022 को पब्लिश हुई खबर के मुताबिक, ‘चटगांव के बोलखाली में भीषण आग लग गई है. आग मंगलवार (2 अगस्त) की सुबह करीब 4 बजे कधुरखली शासकीय हाई स्कूल के पास लगी। पांच दुकानें और तीन बकरे जल कर राख हो गए। बोआलखली दमकल सेवा के नेता ने बताया कि आग मंगलवार (2 अगस्त) की सुबह करीब 4 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. हैदर हुसैन।’ पूरी खबर यहाँ पढ़ें।

‘जागो न्यूज़ 24’ नाम की वेबसाइट पर भी इसी मामले से जुड़ी खबर मिली और यहाँ भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। खबर में दी गई मालूमात के मुताबिक, ‘ इस आग में पांच दुकानें और तीन बकरे जल कर राख हो गए। रानी रॉय की किराना दुकान में आग लगी, मोहम्मद करीम का कूलिंग कॉर्नर, परिमल नाथ की सब्जी की दुकान, डोलन शील का सैलून और मोहम्मद मुहर्रम की सब्जी की दुकान जल गई। पूरी खबर यहाँ पढ़ें।

ctgkhobor नाम की बांग्लादेशी वेबसाइट पर भी हमें इसी मामले से जुडी खबर मिली। यहाँ भी दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘मोहम्मद मुहर्रम अली, मोहम्मद रोनी, मोहम्मद करीम, परिमल और डोलन की हादसे में दुकानें जली हैं।

पुष्टि के लिए हमने बांग्लादेश के पत्रकार मिथुन सादिक़ रेहमान से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने पुष्टि देते हुए हमें बताया, सिर्फ हिन्दुओं की दुकानें जलने का दावा फर्जी है। पीड़ित दुकानदारों में मुसलमान दुकानदार भी हैं।अब तक की जांच से यही पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

भ्रामक खबर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Shawon Thalukder की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया की यूजर बांग्लादेश का रहने वाला है और इसे 1131 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह यह दावा भ्रामक है। जाँच के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से हिन्दू और मुसलमान दोनों की दुकानों में आग लग गई थी।

  • Claim Review : बांग्लादेश में हिन्दुओं की दुकानों को जलाया गया
  • Claimed By : Shawon Thalukder
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later