नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पिछले दिनों एलन मस्क के ज़रिये ट्विटर खरीदे जाने और फिर वेरिफाइड हैंडल्स को 8 डॉलर हर महीने पे करने को लेकर सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस हैं। इन्हीं सबके बीच एलन मस्क के नाम से एक भ्रामक ट्वीट वायरल हो रहा, जिसमें हिंदी में लिखा है कि ‘ट्विटर तेरे टुकड़ें होंगे’ गैंग को भी 8$ देने पड़ेंगे।’ इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेसबुक से लेकर ट्विटर, वॉट्सऐप पर भी वायरल है। जब विश्वास न्यूज़ ने इस ट्वीट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह ट्वीट एलन मस्क के वेरिफाइड़ हैंडल से नहीं किया गया था। ट्वीट को वायरल करने वाला हैंडल सस्पेंड भी हो चुका है।
फेसबुक यूजर ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘ट्विटर तेरे टुकड़ें होंगे’ गैंग को भी 8$ देने पड़ेंगे।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
जिस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को वायरल किया जा रहा है, उसके यूजर हैंडल में @iawoolford लिखा हुआ है और एलन मस्क नाम के आगे वेरिफाइड़ का ब्लू टिक है। इसके अलावा प्रोफ़ाइल फोटो भी वैसी ही है, जैसी इस वक़्त एलन मस्क की है।
ट्विटर पर @iawoolford को सर्च किये जाने पर हमने पाया कि इस हैंडल को सस्पेंड भी किया जा चुका है।
वेबैक मशीन के आर्काइव में हमने इसी ट्विटर हैंडल को सर्च किया और हमें यही वायरल ट्वीट मिला। यह एक वेरिफाइड अकाउंट था, जो 2011 में बनाया गया था और 91 हज़ार से ज़्यादा इस अकाउंट के फॉलोअर्स थे। हालांकि, यूजर नेम एलन मस्क रखने और फर्जी या तंज़ वाले ट्वीट करने के बाद अब इस अकाउंट को सस्पेंड किया जा चुका है।
न्यूज़ सर्च में मिली 5 नवंबर की खबरों के मुताबिक, ‘एलन मस्क के एक क्लोन अकाउंट ने सबको हैरान कर रखा था, लेकिन अब यह अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इयान वुलफोर्ड ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं। ट्विटर पर उनका अकाउंट @iawoolford हैंडल से है। वे इसी अकाउंट से हिंदी में आज लगातार ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने भोजपुरी के लोकप्रिय गाने लॉलीपॉप लागेलू का लिरिक्स भी ट्वीट किया था। इसके अलावा उनके अकाउंट से “ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे” जैसे ट्वीट भी किए गए।’पूरी खबर यहाँ और यहाँ पढ़ी जा सकती है।
दैनिक जागरण के 7 नवंबर के अखबार में भी हमें इसी मामले से जुड़ी खबर मिली। खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है
एलन मस्क ने भी 7 नवंबर को पैरोडी हैंडल के बारे में ट्वीट किया है। ट्वीट नीचे देखा जा सकता है।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर पहुंचे और वहां हमें वायरल ट्वीट जैसा कोई ट्वीट नहीं मिला। बता दें कि एलन मस्क का वेरिफाइड हैंडल @elonmusk है और इस हैंडल को 114. 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
वायरल किया जा रहा फर्जी ट्वीट हमने साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज के साथ भी शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि अक्सर वेरिफाइड हैंडल्स भी अपना नाम चेंज करके किसी और के नाम से अपने अकाउंट का नाम रख देते हैं। अक्सर यह तंज के मकसद से किया जाता है या फिर फर्जी ख़बरों को फैलाना भी इसका मकसद होता है, लेकिन ट्विटर पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी वेरिफाइड हैंडल अपना यूजर नेम चेंज नहीं कर सकता है। इसके अलावा जितने भी पैरोडी हैंडल हैं उनके बायो में ‘पैरोडी’ लिखना ज़रूरी है, वरना वह अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए जाते हैं।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर के 16 हज़ार फॉलोअर्स हैं।
विश्वास न्यूज़ ने इस ट्वीट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह ट्वीट एलन मस्क के वेरिफाइड़ हैंडल से नहीं किया गया था। ट्वीट को वायरल करने वाला हैंडल अब सस्पेंड भी हो चुका है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।