Fact Check: हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं जीते छह गोल्ड, वायरल दावा गलत

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ 2022 में हिमा दास के छह गोल्ड मेडल जीतने का दावा गलत है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। लेख लिखे जाने तक हिमा दास ने कोई भी मेडल नहीं जीता था।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट हिमा दास को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में एक अंक तालिका की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने दस में से छह गोल्ड जीते हैं। जिसके बाद भारत अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गया है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। लेख लिखे जाने तक हिमा दास ने कोई भी मेडल नहीं जीता था।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Pushpendra Patel ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “विश्व इतिहास में पहली बार भारत प्रथम स्थान पर 10 में से 6 गोल्ड मैडल हिमा दास ने जीते हैं। Salute Sister”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। दैनिक जागरण में 8 अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक भारत को कुल 22 गोल्ड मेडल मिले थे।

Birmingham 2022 की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों ने अभी तक मेडल जीते हैं, उनमें हिमा दास का नाम नहीं है। अंक तालिका में भारत 60 मेडल के साथ चौथे नंबर है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए Birmingham 2022 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि भारत कभी भी पहले स्थान पर नहीं था। भारत को दसवां मेडल रवि कुमार दहिया ने कुश्ती में दिलाया था, उस समय भारत पांचवें नंबर पर था, जबकि वायरल पोस्ट में कहा गया है कि भारत दस गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गया है।

https://twitter.com/birminghamcg22/status/1556030473415032832

हमारी अभी तक की पड़ताल में ये साबित होता है कि हिमा दास ने दस में से छह गोल्ड मेडल नहीं जीते हैं। साथ ही यह भी साबित होता है कि 10 गोल्ड मेडल जीतकर भारत पहले स्थान पर नहीं पहुंचा है। पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने दैनिक जागरण डॉट कॉम के स्पोर्ट्स डेस्क के विप्लव कुमार से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतने एथलेटिक्स के ज्यादा गेम नहीं है। ऐसे में हिमा दास का 6 गोल्ड जीत पाना संभव ही नहीं है। हिमा दास ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भी मेडल नहीं जीते हैं। वो काफी पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो चुकी है। अब बात अगर अंक तालिका की जाए तो, भारत 22 गोल्ड के साथ चौथे स्थान पर है ना की पहले स्थान पर। साथ ही उन्होंने हमें यह भी बताया कि अंक तालिका में चीन और यूएस जैसे देशों को भी दिखाया गया है, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में ये देश शामिल नहीं हैं।”

वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Pushpendra Patel ने फेसबुक पर स्वयं को रीवा का रहने वाला बताया है। फेसबुक पर यूजर के तकरीबन 5 हजार मित्र हैं।

निष्कर्ष: बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ 2022 में हिमा दास के छह गोल्ड मेडल जीतने का दावा गलत है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। लेख लिखे जाने तक हिमा दास ने कोई भी मेडल नहीं जीता था।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट