Fact Check: हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीख का नहीं हुआ ऐलान, फर्जी मैसेज वायरल
खबर लिखे जाने तक हरियाणा में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था। 13 सितंबर को मतदान वाला मैसेज झूठा है। राज्य चुनाव आयोग ने इसे अफवाह बताया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Aug 24, 2022 at 12:45 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। सिरसा जिले की अहमदपुर ग्राम पंचायत को छोड़कर पूरे हरियाणा में 13 सितंबर को मतदान होगा। उसी दिन सरपंच और पंच के नतीजों की घोषणा होगी, जबकि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के नतीजे 15 सितंबर को आएंगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि खबर लिखे जाने तक हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था। सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। खुद हरियाणा चुनाव आयोग ने मैसेज को फेक बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Tyagi Amin (आर्काइव लिंक) ने 18 अगस्त को पोस्ट किया,
हरियाणा पंचायत चुनाव ब्रेकिंग :-
हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके किया पंचायत चुनाव की तारीख का एलान।
सिरसा जिले की अहमदपूर ग्राम पंचायत को छोडकर पूरे हरियाणा में 13 सितंबर को होगा मतदान।
सरपंच और पंच के नतीजो की उसी दिन घोषणा की जाएगी,
और जिला परिषद और ब्लॉक समिति के नतीजे 15 सितंबर को आयेंगे।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से गूगल पर इस बारे में सर्च किया। इसमें हमें दैनिक भास्कर में एक माह पहले छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव एक ही राउंड में कराए जाएंगे। पहले जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव होंगे। फिर सरपंचों और पंचों के चुनाव होंगे। चुनाव सितंबर के अंत तक करा दिए जाएंगे। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राज्य सरकार को अभी तारीख पर फैसला करना है। हालांकि, खबर में कहीं भी चुनाव की तारीख नहीं बताई गई है।
हमने हरियाणा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी इस बारे में तलाश किया, लेकिन कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली। हरियाणा के जनसूचना विभाग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक रिट्वीट किया गया है। 19 अगस्त को किए गए इस ट्वीट में लिखा है कि पंचायत चुनाव के तारीखों वाले ऐलान का मैसेज फर्जी है। विभाग ने इसे अफवाह बताया है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सेक्रेटरी डॉ. इ्ंद्रजीत की पीए पुष्पिंदर कौर से बात की। उनका कहना है, ‘पंचायत चुनाव की तारीखों का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है।‘
गलत पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘त्यागी अमीन‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह कुरुक्षेत्र में रहते हैं।
निष्कर्ष: खबर लिखे जाने तक हरियाणा में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था। 13 सितंबर को मतदान वाला मैसेज झूठा है। राज्य चुनाव आयोग ने इसे अफवाह बताया है।
- Claim Review : हरियाणा में 13 सितंबर को होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान।
- Claimed By : FB User- Tyagi Amin
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...