विश्वास न्यूज की जांच में हरनाज संधू को लेकर वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और उनके बाद अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल मिस यूनिवर्स बनी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पंजाब की हरनाज कौर संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वहीं,सोशल मीडिया पर अब उनकी पुरानी तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल-फिलहाल में ही मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। पोस्ट पर लोगों की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। हरनाज ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। उनके बाद 2022 में अमेरिका की बोनी गेब्रियल ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज कौर के मिस यूनिवर्स बनने की पुरानी खबर को हाल का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पेज ‘भरकट्टा सिटी न्यूज’ ने 23 अप्रैल 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देश की बेटी, बहन हरनाज कौर संधू को विश्व सुंदरी बनने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं,चंडीगढ की बेटी ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ाया है और दुनिया को ये बताया है कि भारतीय नारी रूप,गुण,बुद्धि और संस्कार का अनूठा संगम है।”
दूसरे यूजर्स भी इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल पोस्ट से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। जागरण डॉट कॉम पर 15 दिसंबर 2021 को वायरल दावे से जुड़ी खबर प्रकाशित मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,”मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू सुंदर चेहरा भर नहीं है, देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एक बेटी भी है। देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। हरनाज ने 79 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों में जगह बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की ललेला मसवाने और पराग्वे की नादिया फरेरा को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता है।इजरायल के इलियट में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की हरनाज ने यह जीत देश के नाम की है।”
मिस यूनिवर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी हरनाज़ संधू के मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने का वीडियो मिला।13 दिसंबर 2021 को अपलोड वीडियो में डिस्क्रिप्शन में लिखा गया,”नई मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को बधाई हो।”
इससे साफ़ होता है कि हरनाज़ संधू के अभी मिस यूनिवर्स बनने का दावा पूरी तरह गलत है। जांच में आगे हमने हरनाज़ संधू के बाद कौन मिस यूनिवर्स बनी उसे लेकर सर्च किया। न्यूज रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, “यूएसए की 28 साल की आर बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया था। हरनाज संधू ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। यह मिस यूनिवर्स पेजेंट की 71वीं प्रतियोगिता थी , जिसे आर बोनी गेब्रियल ने जीता।” आर बोनी गेब्रियल के मिस यूनिवर्स बनने के वीडियो को मिस यूनिवर्स के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के सीनियर चीफ रिपोर्टर डॉ. सुमित सिंह श्योराण से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि हरनाज़ संधू को अभी मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला। वो साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी थी।
गलत पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज ‘भरकट्टा सिटी न्यूज’ को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, पेज को 867 लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 31 दिसंबर 2022 को बनाया गया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में हरनाज संधू को लेकर वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और उनके बाद अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल मिस यूनिवर्स बनी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।