Fact Check: हरिद्वार में सांप्रदायिक और भड़काऊ बातें करने वाले व्यक्ति का नाम ‘जावेद हुसैन’ नहीं, बल्कि दिलीप है
हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर सांप्रदायिक और भड़काऊ बातें करने वाले व्यक्ति का नाम जावेद हुसैन नहीं, बल्कि दिलीप बघेल है और वह हिंदू है। पुलिस के अनुसार, उसको किसी यूट्यूबर ने प्लानिंग के तहत नशीला पदार्थ खिलाकर ऐसी भड़काऊ बातें कहलवाई हैं। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Oct 26, 2023 at 04:43 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हिंदुओं के बारे में अपशब्द और भड़काऊ बातें कहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हरिद्वार में भिक्षा मांग रहे इस व्यक्ति का नाम ‘जावेद हुसैन’ है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम ‘जावेद हुसैन’ नहीं, बल्कि दिलीप बघेल है। वह हिंदू है। पुलिस के मुताबिक, किसी यूट्यूबर ने आरोपी से ऐसी भड़काऊ और सांप्रदायिक बातें कहलवाई हैं। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट
ब्लू टिक वाले एक्स यूजर ANUPAM MISHRA (आर्काइव लिंक) ने 24 अक्टूबर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
““बाबा जावेद हुसैन” हरिद्वार में भिक्षा मांग रहे हैं और हिंदुओं को भी गाली दे रहे हैं । बता रहे हैं कि ये सारे तीर्थ/नदियों पर मुसलमानों का हक़ है क्योंकि ये अल्लाह और उनके रसूल ने बनायी हैं ।”
एक अन्य ब्लू टिक वाले एक्स यूजर ‘सुधांशु त्रिवेदी पैरोडी‘ (आर्काइव लिंक) अकाउंट से भी यह पोस्ट की गई।
फेसबुक यूजर ‘लोकेश बजरंगी‘ (आर्काइव लिंक) ने भी 25 अक्टूबर को वीडियो पोस्ट करते हुए समान दावा किया।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। ईटीवी भारत की वेबसाइट पर कुछ घंटों पहले इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है, “हिंदुओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले कथित साधु को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम दिलीप बघेल बताया है। उसने एक यूट्यूबर पर नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। दरअसल, वायरल वीडियो हरिद्वार हरकी पौड़ी का है। इसमें साधु के वेश में एक व्यक्ति खुद को जावेद हुसैन बता रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाला शख्स यूट्यूबर है। उसने फेमस होने के लिए वीडियो अपलोड किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति का नाम दिलीप बघेल निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश है। वह साधु के वेश में हरकी पौड़ी पर था। जांच में पाया गया है कि यह सब प्लानिंग के तहत किया गया है। वीडियो बनाने के आरोपी ने ही इसको सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया है।”
उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से आरोपी दिलीप का वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा गया है कि किसी ने नशीला पदार्थ देकर कथित साधु से एक समुदाय के खिलाफ अपशब्द बुलवाए और वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी अपना नाम दिलीप बघेल निवासी आगरा बता रहा है। वह कह रहा है कि एक व्यक्ति उसे गंगा घाट पर मिला था और उसे कुछ खिलाकर उससे ऐसा बोलने को कहा था।
हरिद्वार पुलिस उत्तराखंड के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी आरोपी के बयान वाले वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए दावे को झूठ बताया और कहा कि इस तरह की झूठी पोस्ट शेयर करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
हरिद्वार पुलिस के नाम से बने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इस झूठे दावे को फॉरवर्ड या शेयर नहीं करने की सलाह दी गई है।
इस बारे में कोतवाली नगर थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने कहा, “आरोपी का नाम जावेद हुसैन नहीं है। वह हिंदू है। उसको हिरासत में लिया गया था। उसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।“
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। मई 2011 से एक्स से जुड़े यूजर के 4574 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर सांप्रदायिक और भड़काऊ बातें करने वाले व्यक्ति का नाम जावेद हुसैन नहीं, बल्कि दिलीप बघेल है और वह हिंदू है। पुलिस के अनुसार, उसको किसी यूट्यूबर ने प्लानिंग के तहत नशीला पदार्थ खिलाकर ऐसी भड़काऊ बातें कहलवाई हैं। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है।
- Claim Review : हरिद्वार में भिक्षा मांग रहे 'जावेद हुसैन' ने हिंदुओं को अपशब्द कहे।
- Claimed By : X User- ANUPAM MISHRA
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...