विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि बिहार के हाजीपुर जेल में कोरोना को लेकर हुई एक मॉकड्रिल को लोगों ने सच मानकर फर्जी दावे के साथ इसके वीडियो को वायरल कर दिया।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देशभर में जहां एक ओर कोरोना का आतंक मचा हुआ है तो दूसरी ओर, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फर्जी खबरों को फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन खबरों से स्थिति पैनिक हो सकती है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे सच मानकर लोग एक-दूसरे के पास भेज रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बिहार के हाजीपुर जेल में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है।
विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो जांच में यह सामने आया कि हाजीपुर जेल में हुए एक मॉकड्रिल के वीडियो को कुछ लोगों ने कोरोना के मरीज के नाम पर वायरल कर दिया, जबकि यह एक मॉकड्रिल थी। ऐसी मॉकड्रिल देशभर में होती है।
फेसबुक यूजर सुजीत यादव ने 12 अप्रैल को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ”हाजीपुर जेल की घटना करोना की संदिग्ध मरीज मिला.”
इस वीडियो को लोगों ने सच मानकर वायरल कर दिया। अकेले सुजीत यादव की पोस्ट को करीब आठ हजार लोगों ने शेयर कर दिया, जबकि करीब एक लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इसे पूरा देखा। वीडियो में हमें एक पुलिसकर्मी दिखा। जिसकी सांस फूलती हुई दिखी और वह जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद उसे एंबुलेंस से ले जाया जाता है। वीडियो के अंत में हमें इमारत के बाहर मंडल कारा, हाजीपुर (वैशाली) लिखा हुआ नजर आया। इससे यह तो कन्फर्म हो गया कि वीडियो हाजीपुर जेल का ही है। अब हमें इस वीडियो के पीछे का सच जानना था।
इसके लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें रिवर्स इमेज में सर्च करना शुरू किया। हमें वैशाली न्यूज नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। 12 अप्रैल को अपलोड इस वीडियो में बताया गया कि हाजीपुर जेल में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल हुई थी। वीडियो उसी का है। पूरी खबर आप यहां देख सकते हैं।
मामले की तह में जाने के लिए हमने हाजीपुर के जेल अधीक्षक से संपर्क किया। जेल अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, ”कोरोना वायरस को लेकर जेलकर्मियों और सुरक्षाबलों को जागरूक करने को लेकर यह मॉकड्रिल किया गया था।”
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर सुजीत यादव की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह कोलकाता में रहता है।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि बिहार के हाजीपुर जेल में कोरोना को लेकर हुई एक मॉकड्रिल को लोगों ने सच मानकर फर्जी दावे के साथ इसके वीडियो को वायरल कर दिया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।