Fact Check: मस्जिद के सामने पुलिस के ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के दावे के साथ वायरल वीडियो गोपालगंज का है

बिहार की राजधानी पटना में मस्जिद के आगे पुलिस अधिकारी के 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो बिहार के ही गोपालगंज जिले का है और इसमें नजर आ रहे पुलिस अधिकारी एसडीपीओ अनुराग कुमार हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार की राजधानी पटना स्थित मस्जिद के सामने का नजारा है, जहां एक पुलिस अधिकारी ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को भीड़ के आगे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए देखा और सुना जा सकता है।
,
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो पटना का नहीं, बल्कि बिहार के गोपालगंज जिले का है, जहां कुछ दिनों पहले हथुआ में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। वीडियो में नजर आ रहे अधिकारी एसडीपीओ अनुराग कुमार हैं।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Sonu Pandit’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “वाह क्या वीडियो है मजा आ गया यह दृश्य देखकर ये पटना की वो मस्जिद है जहा अभी दो दिन पहले गणेश चतुर्थी की यात्रा पर पथराव हुआ था देखो ये शेर पुलिस वाला मस्जिद के सामने #जयश्रीराम के जयकारे लगा रहा है….!!
वाह…बहुत खूब…बहुत खुब…👌👍👌”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/Harsh2147/status/1708706218896924940

पड़ताल

वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को भीड़ के आगे जय श्री राम का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर भास्कर डॉटकॉम की वेबसाइट पर तीन दिन पहले प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो को देखा जा सकता है।

भास्कर डॉट कॉम की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बिहार के गोपालगंज का वीडियो है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गोपालगंज में महावीरी जुलूस निकाली गई थी और इस दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने के लिए उन्होंने माइक लिया और धार्मिक नारा लगाने लगे।

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है। एबीपी बिहार के आधिकारिक यू-ट्यूब हैंडल पर मौजूद बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक, “बिहार के गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। घटना हथुआ थाना क्षेत्र के चिकटोली मस्जिद के पास की है, जहां दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि झड़प और पत्थरबाजी के बाद 6 लोग बुरी तरह घायल हैं। घटना के बाद मौके पर SDM, SDPO समेत कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया है।”

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो बिहार की राजधानी पटना का नहीं, बल्कि गोपालगंज जिले का है। वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के गोपालगंज के संवाददाता मनीष कुमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो गोपालगंज का ही है और इसमें नजर आ रहे अधिकारी अनुराग कुमार हैं।

उन्होंने हमारे साथ गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का भी बयान साझा किया। एसपी ने कहा, “पुलिस की वर्दी में धार्मिक नारा लगना अनुचित प्रतीत होता है। ऐसे में वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही इसकी जांच भी कराई जा रही है।”

कुमार ने हमारे साथ इस घटना का ऑरिजिनल वीडियो भी शेयर किया है, जो वायरल वीडियो से मिलता है। वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।

निष्कर्ष: बिहार की राजधानी पटना में मस्जिद के आगे पुलिस अधिकारी के ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो बिहार के ही गोपालगंज जिले का है और इसमें नजर आ रहे पुलिस अधिकारी एसडीपीओ अनुराग कुमार हैं।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट