X
X

Fact Check: खतरनाक हो सकता है कान में लहसुन डालना

विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। लहसुन की कली को कान में डालना घातक हो सकता है। डॉक्टरों ने ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है।

Garlic

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कान और सिर के दर्द के इलाज को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि कान में लहसुन डालने से कान का दर्द, कान का संक्रमण और सिर दर्द जल्दी ठीक हो जाता है। यह कान और सिर दर्द के इलाज का प्रभावशाली उपाय है। विश्वास न्यूज ने पोस्ट की जांच की और इसे गलत पाया। हमने विशेषज्ञों से बात की, जिन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है और ऐसा ना करने की सलाह दी है। विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी ऐसी पोस्‍ट की पड़ताल कर चुका है। इसे यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज “Pointer C Antonio ” ने 19 दिसंबर को पोस्ट शेयर की है। वायरल पोस्ट में लिखा है: “क्या आप जानते हैं? लहसुन कान का दर्द, कान के संक्रमण और सिरदर्द को जल्दी और प्रभावी ढंग से दूर करने में मदद करता है। बस, अपने कान में एक साफ लहसुन की कली डालें – यह पूरी तरह से आपके कान में फिट बैठ जाए, एक ईयरप्लग की तरह, जब तक आप राहत महसूस न करें।

सोशल मीडिया में कई अन्य यूज़र्स ने इस पोस्ट को समान दावों के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे सर्च किया। हमें प्रिस्टीन केयर डॉट कॉम की वेबसाइट पर कान दर्द में लहसुन का प्रयोग करने की पूरी जानकारी मिली। 19 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित आर्टिकल में बताया गया कि कान के दर्द के लिए लहसुन सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली जड़ी-बूटियों में से एक है। लहसुन या लहसुन के तेल के अर्क में एंटीवायरल, जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं। रिपोर्ट में कान के दर्द को कम करने के लिए लहसुन की कलियों का इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, “लहसुन की एक कली को छीलकर इसके एक सिरे को काट दिया जाता है, काटकर गर्म कपड़े में लपेटकर कान के ऊपर रखें। सुनिश्चित करें कि लहसुन की कली आपके कान में न जाए। रिपोर्ट में लहसुन के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बताया गया है कि लहसुन ऐसे यौगिकों का निर्माण करता है, जो प्रकृति में तीखे होते हैं। जिससे त्वचा में जलन हो सकती है।

अमेरिकी स्वास्थ्य सूचना वेबसाइट हेल्थलाइन पर 8 मार्च 2019 को प्रकाशित आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार ,’ लहसुन या लहसुन आधारित उत्पादों को लगाने से त्वचा में जलन या रासायनिक जलन का खतरा हो सकता है। इस घरेलू उपचार को खुद पर या किसी और पर इस्तेमाल करने से पहले त्वचा के एक छोटे-से हिस्से (जैसे कि बांह के अंदरूनी हिस्से पर) पर टेस्ट ज़रूर करें। यदि इसका उपयोग करने वाले व्यक्ति को जलन या बेचैनी महसूस होती है या जहां तेल लगाया गया था, वहां लालिमा दिखाई देती है, उस क्षेत्र को साबुन और पानी से पूरी तरह धो लें और इसका उपयोग न करें। अपने कान में लहसुन के तेल या किसी अन्य उपाय का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें।

जानकारी के लिए हमने नोएडा स्थित अंगूरी देवी क्लिनिक में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल चौहान से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत और अफवाह बताया है और ऐसा न करने की हिदायत दी है। लहसुन की कली को कान के अंदर रखना घातक हो सकता है। वायरल पोस्ट को लेकर हमने अपोलो अस्पताल ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना नागपाल से भी संपर्क किया। उन्होंने भी पोस्ट को गलत बताया है और ऐसा ना करने की हिदायत भी दी है।

हमने यूपी के खतौली ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीश कुमार सिंह के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया और उनसे बात की। उनका कहना है, लहसुन के सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, लेकिन जहां तक कान का सवाल है इसे सीधे कान में नहीं लगाना चाहिए। किसी ईएनटी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। संक्रमण के बिगड़ने के जोखिम के कारण आपको कभी भी अपने कानों में कुछ भी नहीं डालना चाहिए। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।

विश्वास न्यूज ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक जुनेजा से भी संपर्क किया। हमने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया, अगर लहसुन की कली को कान की नलिका में डाल दिया जाए, तो यह स्वयं संक्रमण का कारण बन सकती है, जिससे कई बड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लहसुन की कली को कान में न डालें, ये घातक हो सकता है।

वायरल दावे को लेकर भोपाल के आयुर्वेद डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी का कहना है, यह दावा गलत है। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। लहसुन की कली को कान में डालने से कान का संक्रमण और सिर दर्द ठीक नहीं होता है। यह दावा गलत है, बल्कि अगर यह आपकी कान की नली में अटक गया, तो आपको और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से पता चला कि यूजर जॉर्जिया का रहने वाला है। फेसबुक पर इसके 2 हजार फ्रेंड हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। लहसुन की कली को कान में डालना घातक हो सकता है। डॉक्टरों ने ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है।

  • Claim Review : कान में लहसुन डालने से कान का दर्द, कान का संक्रमण और सिर दर्द जल्दी ठीक हो जाता है।
  • Claimed By : FB User- Pointer C Antonio
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later