Fact Check : फ्रांस की फिल्म के सीन को सच समझकर वायरल कर रहे यूजर्स 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर उड़ते हुए बच्चे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को ईश्वर का करिश्मा बताते हुए सच समझकर वायरल किया जा रहा है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि फ्रांस की एक फैंटेसी फिल्म रिकी का है। फिल्म में बच्चे के पंख निकलने लगते है और उसके माता-पिता उसे संभालने की कोशिश करते हैं। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘संजीव जैन’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ishwar ka ek aur Karishma …….See Video it the End …… Beautiful Creation by God … Unbelievable but True …May God  Bless him…यह ईश्वर का एक और करिश्मा है। इस वीडियो को पूरे अंत तक जरूर देखें। ईश्वर की एक अनुपम कृति, आश्चर्यजनक और अकल्पनीय किंतु एकदम सत्य । प्रभु , इस शिशु को लंबी उम्र प्रदान करें।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन यूरो स्टार एच.डी नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 27 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो फ्रांस की एक फैंटेसी फिल्म रिकी का हिस्सा है। वायरल वीडियो को फिल्म के अलग-अलग हिस्सों को एडिटिंग की मदद से एक साथ जोड़कर बनाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=OmDCeEku3rU

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने फिल्म और सीरीज के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट आईएमडीबी पर इस फिल्म के बारे में सर्च करना शुरू किया। वेबसाइट के अनुसार, यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में केटी नामक एक महिला को अपने को-वर्कर पाको से प्यार हो जाता है। इसके बाद दोनों का एक बच्चा होता है, जो कि काफी आसाधरण होता है और उसके पास उड़ने की शक्तियां होती है। इस फिल्म को फ्रांस के लेखक François Ozon और रोज ने लिखा है।

अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह फ्रांस की एक फिल्म रिकी का वीडियो है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे का साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया।  यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को अंबाला का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि उड़ने वाले बच्चे के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि फ्रांस की एक फैंटेसी फिल्म रिकी का है। फिल्म में बच्चे के पंख निकलने लगते है और उसके माता-पिता उसे संभालने की कोशिश करते हैं। 

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट