Fact Check : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लेकर नहीं दिया यह बयान, फर्जी पोस्ट वायरल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से बने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। मनमोहन सिंह का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। वायरल दावा गलत है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से कथित बयान को वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल ट्वीट की जांच की तो यह फर्जी साबित हुआ। वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्विटर अकाउंट ‘@manmohan_5’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मनमोहन सिंह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है। वायरल दावा गलत है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘बलवंत पटेल’ ने 7 जून को वायरल ट्विटर के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है और लिखा हुआ है, “मोदी का विरोध करने वाले जरूर देखे मनमोहन सिंह क्या बोल रहे है।”

स्क्रीनशॉट में लिखा है: ‘बड़े बड़े फैसले मैं भी करता था, लेकिन कांग्रेस कभी मुझे अपनी इच्छा से कोई काम नहीं करने दी थी, नरेंद्र मोदी खुद फैसले लेता है इसलिए देश तरक्की कर रहा है।आज में खुल के बोलता हूं, मोदी जैसा नेता व प्रधानमंत्री पुरे विश्व में दोबारा पैदा नहीं होगा।’

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च का इस्तेमाल किया। हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं। पर सर्च के दौरान हमें पता चला की यह दावा बहुत पहले से वायरल होता आ रहा है। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहे ट्विटर हैंडल @manmohan_5 को ट्विटर पर सर्च किया। ये अकाउंट अब ट्विटर पर नहीं है।

हमने वेबैक मशीन के जरिए इसके ट्विटर हैंडल के आर्काइव निकाले। इस पर 2021 में किए गए कई ट्वीट मिले। वायरल ट्वीट को 23 सितंबर 2021 और 24 सितंबर 2021 को किया गया था।

पहले भी कई बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम कुछ ट्वीट्स को गलत दावे से शेयर किया गया था। जिसके बाद कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। 19 जून 2020 को किये गए ट्वीट में उन्होंने बताया, “Tired of people asking, If this account is authentic or not. This is not the first time and won’t be the last, so making it clear for once and all. If Sonia Ji or MMS Ji decides to come on Twitter, They will have a VERIFED twitter account.So please don’t follow fake accounts.” हिंदी अनुवाद : लोग पूछते-पूछते थक गए हैं कि यह खाता प्रामाणिक है या नहीं। यह पहली बार नहीं है और आखिरी भी नहीं होगा, इसलिए इसे एक बार और सभी के लिए स्पष्ट कर रहा हूं। अगर सोनिया जी या एमएमएस जी ट्विटर पर आने का फैसला करते हैं, तो उनका एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट होगा। इसलिए कृपया फर्जी अकाउंट को फॉलो न करें।

सर्च के दौरान हमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर बनाए गए कई फैन अकाउंट मिले। पहले भी यह स्क्रीनशॉट समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आप हमारी उस समय की फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि मनमोहन सिंह ट्विटर पर नहीं है। वायरल दावा गलत है।

पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर ‘बलवंत पटेल ’ की प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग की। यूजर के फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड्स हैं। यूजर की प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वो यूके का रहने वाला है।

निष्कर्ष: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से बने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। मनमोहन सिंह का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। वायरल दावा गलत है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट