सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हवाले वायरल हो रहा बयान विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में फर्जी पाया। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हवाले से एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया है। वायरल पोस्ट में प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है, “नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं, जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने कि क्षमता है, जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।” विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘S K Rathi’ ने इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है। पोस्ट में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रतिभा पाटिल की तस्वीर भी लगी हुई है और लिखा है : ब्रेकिंग न्यूज़ ,देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूं, लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को यह कहना चाहती हूं कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने कि क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं. मोदी जी ने भारत देश को नई दिशा प्रदान की है, मैने भी देश के लिए एक राष्ट्रपति के रूप में सेवा की है, मगर कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा.”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। सर्च में हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सोचने वाली बात है की अगर प्रतिभा पाटिल की तरफ से ऐसा कोई बयान दिया गया होता तो इससे जुडी रिपोर्ट ज़रूर मौजूद होती, पर हमें वायरल दावे की सत्यता साबित करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
वायरल दावे को लेकर हमने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी सर्च किया। हमें प्रतिभा पाटिल का कोई भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट नहीं मिला।
पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तब विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इसे फर्जी पाया था। विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ा जा सकता है।
दावे की पुष्टि के लिए हमने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के निजी सचिव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया की ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि उनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है।
पड़ताल के अंत में हमने इस फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से पता चला कि यूजर उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर नवंबर 2012 से एक्टिव है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हवाले वायरल हो रहा बयान विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में फर्जी पाया। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।