वायरल स्क्रीनशॉट का एक्स हैंडल पूर्व चीफ जस्टिस एवं राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के नाम से बना पैरोडी अकाउंट है। इसे असली समझकर लोग शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्व चीफ जस्टिस एवं राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के नाम से एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अकाउंट नेम में ‘रंजन गोगई’ लिखा हुआ है और प्रोफाइल पिक में उनकी तस्वीर लगी हुई है। इस स्क्रीनशॉट में एक पोस्ट रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी के नाम से बने अकाउंट की है। स्क्रीनशॉट में रंजन गोगोई के नाम से की गई पोस्ट को हाईलाइट किया हुआ है। इससे ऐसा लगता है, जैसे रंजन गोगाई ने पोस्ट कर कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री को जहर देने वाला रसोइया पाकिस्तान भाग गया था, जिसे इंदिरा गांधी ने आजीवन पेंशन दी है।
विश्वास न्यूज ने अपनी अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट वाला अकाउंट रंजन गोगोई के नाम से बना पैरोडी अकांउट है। हालांकि, इस पर हमें वायरल पोस्ट नहीं मिली, लेकिन इतना साफ है कि यह हैंडल एक पैरोडी अकाउंट है।
फेसबुक यूजर Omprakash Singh Pappu ने 17 जुलाई को स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
वायरल स्क्रीनशॉट में अकाउंट नेम तो है, लेकिन यूजर नेम नहीं दिख रहा है। इसके लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में फेसबुक पर सर्च किया। फेसबुक यूजर Jayesh Lalwani ने 23 जनवरी 2023 को इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें यूजर नेम @THEGOGAI दिख रहा है। पोस्ट करने की तारीख 30 जुलाई 2021 दी गई है।
इस आधार पर हमने यूजर नेम को सर्च किया तो इसका अकाउंट मिला। इसका अकाउंट नेम ‘रंजन गोगोई फ़ैन‘ लिखा हुआ है। यह हैंडल फरवरी 2023 से सक्रिय है। इसके बायो में लिखा है कि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, 46वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, (पैरोडी) फैन अकाउंट। इससे साफ होता है कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा एक्स हैंडल पैरोडी अकाउंट है।
हालांकि, ट्विटर एडवांस सर्च में हमें 29 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक इस अकाउंट से की गई कोई पोस्ट नहीं मिली।
वेबैक मशीन पर इस अकाउंट के कई पेज सेव किए गए हैं। 13 अक्टूबर 2021 को सेव किए गए पेज के अनुसार, यह हैंडल अक्टूबर 2019 से सक्रिय है। इसके बायो में भी पैरोडी अकाउंट लिखा हुआ है। हालांकि, उस समय अकाउंट नेम में फैन या पैरोडी नहीं लिखा हुआ था।
इस बारे में दैनिक जागरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कवर करने वालीं मुख्य संवाददाता माला दीक्षित का कहना है कि अकाउंट नेम में लिखा हुआ है कि यह पैरोडी अकाउंट है।
इससे पहले भी रंजन गोगोई के नाम से कई पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल सभी स्क्रीनशॉट फेक अकाउंट से की गई पोस्ट के निकले थे।
पैरोडी अकाउंट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। बलिया के रहने वाले यूजर के 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: वायरल स्क्रीनशॉट का एक्स हैंडल पूर्व चीफ जस्टिस एवं राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के नाम से बना पैरोडी अकाउंट है। इसे असली समझकर लोग शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।