X
X

Fact Check: पुलिस की वर्दी पहने जख्मी महिला का यह वीडियो एक शूटिंग का फुटेज है

विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा भ्रामक निकला। जख्मी पुलिसकर्मी का यह वीडियो असल में एक शूटिंग का फुटेज है।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Sep 5, 2023 at 01:09 PM
  • Updated: Sep 5, 2023 at 01:28 PM

नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जख्मी महिला पुलिसकर्मी को  हंसते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में यह महिला पुलिसकर्मी हंसती हुई और लोगों से बात करती हुई दिख रही है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह असली घटना का वीडियो है और पोस्ट के साथ पुलिसकर्मियों की देशभक्ति को दिखाने की कोशिश की गयी है।

विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। असल में यह एक टीवी शो का सीन है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

वायरल वीडियो को सेन राजा नाम के यूजर ने शेयर किया। पोस्ट के साथ लिखा है “Desh के liye jina ha, Desh ke liye jina hai इंडिया #army #india #bsf #indianarmy #indianwear #new #viralpage #view #video #viralreels #viral #reels #police #delhi #Next #newpost #plz #viralshorts #instagram #instagramreels #Youtube #tiktok See ”

इस पोस्ट का आर्काइव  वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

जांच के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें  यह वीडियो सोशल मीडिया ऐप मोज (Moj) पर @asppal_22 नाम के यूजर द्वारा अपलोड मिला। इस पेज पर इसी शो के और भी क्लिप्स थे, जिनमें कैमरा और दूसरे शूटिंग इक्विपमेंट देखे जा सकते हैं। देखने से स्पष्ट हो जाता है कि यह किसी शूटिंग का सीन हैं।

हमने  @asppal_22 को गूगल सर्च किया तो हमें इनका प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर भी मिला। यहाँ भी हमने पाया कि कई शूटिंग के बिहाइंड द सीन फुटेज थे।

हमने @asppal_22 नाम के इस यूजर से मैसेज के ज़रिये संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया उनका असली नाम सत्यप्रकाश है। उन्होंने कहा, “यह वीडियो मैंने 2 महीने पहले एक शूट के दौरान खींचा था। मैं एक कंटेंट क्रिएटर हूँ और अपने दोस्तों के साथ अक्सर शूट्स पर जाता रहता हूँ। यह वीडियो बस एक शूटिंग का बिहाइंड द सीन मोमेंट था। ये शूटिंग हरियाणा  के रोहतक में लगभग 2 महीने पहले हुई थी। बाकी शूटिंग किस शो के लिए थी, वो मुझे कन्फर्म नहीं है।”

हालांकि,  हम स्वतंत्र रूप से इस शो के नाम की पुष्टि नहीं कर सकते मगर यह बाद साफ़ है कि यह वीडियो एक शूटिंग का क्लिप है।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर सेन राजा नाम के फेसबुक  यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर 3000 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा भ्रामक निकला। जख्मी पुलिसकर्मी का यह वीडियो असल में एक शूटिंग का फुटेज है।

  • Claim Review : मुस्कुराती हुई घायल महिला पुलिसकर्मी
  • Claimed By : Facebook user Sen Raja
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later