पेले के पैरों को फीफा म्यूजियम में रखने वाली पोस्ट मजाक में की गई थी, जिसे सच समझकर कुछ यूजर्स ने शेयर कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फेक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ब्राजील के दिवंगत फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें पेले की तस्वीर के साथ पैरों की तस्वीर का कोलाज बना हुआ है। इस पर लिखा है कि फीफा पेले के पैरों को म्यूजियम में रखेगी। पेले के परिवार ने इसके लिए अनुमति दे दी है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस पोस्ट को एक फेसबुक पेज ने व्यंग्य के रूप में पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। यूजर्स इसे सच समझकर शेयर करने लगे। फीफा ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है।
फेसबुक यूजर Md Imran Hossain (आर्काइव लिंक) ने 31 दिसंबर 2022 को इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया। इस पर लिखा है,
FIFA WILL KEEP PELE’S FEET IN THE MUSEUM. PELE’S FAMILY HAS GIVEN PERMISSION.
SOURCE: [TNT_SPORTS_BRAZIL]
(फीफा पेले के पैरों को म्यूजियम में रखेगी। पेले के परिवार ने इसके लिए अनुमति दे दी है।)
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगूल पर ओपन सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे साबित हो सके कि फीफा पेले के पैरों को म्यूजियम में रखेगी। इसके बाद हमने फीफा और फीफा म्यूजियम की वेबसाइट पर भी इस बारे में देखा, लेकिन ऐसी कोई प्रेस रिलीज या जिक्र नहीं मिला। हां, फीफा म्यूजियम की वेबसाइट पर हमें पेले को श्रद्धांजलि देती एक रिपोर्ट जरूर मिली। फीफा की वेबसाइट पर भी हमें उनको श्रद्धांजलि देती पोस्ट मिली, लेकिन वायरल पोस्ट जैसा कोई जिक्र नहीं मिला।
फीफा के ट्विटर अकाउंट पर भी दावे को साबित करती कोई पोस्ट नहीं मिली।
स्क्रीनशॉट में टी एन टी स्पोर्ट्स के हवाले से जानकारी दी गई है। हमने इसकी वेबसाइट पर भी इस बारे में खबर को सर्च किया, लेकिन इस तरह की कोई खबर नहीं मिली।
स्क्रीनशॉट पर ही दो जगह Sarcasm Football Nepal का लोगो भी लगा हुआ है। सर्च करने पर हमें फेसबुक पर Temitope Oluyomi (आर्काइव लिंक) यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट मिली। यूजर ने 31 दिसंबर 2022 को सरकाज्म फुटबॉल नेपाल की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें वायरल पोस्ट को दखा जा सकता है।
इसके बाद हमने फेसबुक पेज ‘सरकाज्म फुटबॉल नेपाल‘ को देखा। इसकी प्रोफाइल में लिखा है कि यह पेज फुटबॉल में व्यंग्य खोजने का काम करता है और 2015 से पोस्टिंग कर रहा है।
वायरल पोस्ट को पेज से डिलीट कर दिया गया है। हमने इसका कैशे वर्जन (आर्काइव लिंक) भी चेक किया। इसको 9.55 पर पोस्ट किया गया था।
30 दिसंबर 2022 को दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार, ब्राजील के महान फुटबॅालर पेले का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सन् 2021 से वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे। करीब एक माह से वह अस्पताल में भर्ती थे।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने फीफा से मेल के जरिए पोस्ट को शेयर किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह पोस्ट 100 फीसदी गलत है।‘
फेक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक प्रोफाइल Md Imran Hossain को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह बांग्लादेश के चटगांव में रहते हैं।
निष्कर्ष: पेले के पैरों को फीफा म्यूजियम में रखने वाली पोस्ट मजाक में की गई थी, जिसे सच समझकर कुछ यूजर्स ने शेयर कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फेक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।