Fact Check: गायक उदित नारायण के निधन की अफवाह वायरल

मशहूर गायक उदित नारायण के निधन की पोस्ट कोरी अफवाह है। वह पूरी तरह से कुशल हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटीज के बारे में अक्सर अफवाहें फैलती रहती हैं। अब गायक उदित नारायण के निधन की पोस्ट काफी वायरल हो रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उदित नारायण की फोटो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उदित नारायण का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। उदित नारायण कुशल हैं।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Bollywood Takatak (आर्काइव लिंक) ने 6 अक्टूबर को फोटो शेयर करते हुए लिखा,

Heartbreaking News: Popular Singer Udit Narayan Jha Died Today Due To Heart Attack.
Rest In Peace Legend
(दुखभरी खबर: मशहूर गायक उदित नारायण झा की आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।)

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे गूगल पर ओपन सर्च किया। इसमें हमें फिल्मीबीट डॉट कॉम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 6 अक्टूबर को अपलोड इससे जुड़ी वीडियो न्यूज मिली। इसके मुताबिक, ट्विटर पर उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की पोस्ट शेयर की जा रही है। इस पर उदित के मैनेजर ने इनको अफवाह बताया।

6 अक्टूबर को इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, उदित नारायण के मैनेजर ने कहा है कि उदित स्वस्थ हैं और उनको हार्ट अटैक नहीं पड़ा है। इन फर्जी पोस्ट से गायक भी बहुत दुखी हैं। इस तरह की पोस्ट वायरल होने के बाद उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं। वायरल मैसेज देखकर उन्होंने पिछली रात उदित से बात की थी। यह देखकर वह काफी दुखी थे। मैनेजर के अनुसार, ये अफवाहें नेपाल से शुरू होने की आशंका है।

इस संबंध में 6 अक्टूबर को जागरण डॉट कॉम में भी खबर छपी है। इसमें लिखा है कि उदित नारायण की हार्ट अटैक से मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है। लोग सिंगर को श्रद्धांजलि तक दे रहे हैं। इसके बाद उनके मैनेजर ने कहा है कि उदित नारायण खुद इन अफवाहों से परेशान हैं।

हमने उदित नारायण के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी चेक किया। इन पर आखिरी पोस्ट 2 सितंबर 2022 को की गई है।

इस बारे में हमने मुंबई के सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बात की। उनका कहना है, ‘यह पोस्ट फेक है। उदित नारायण कुशल है। इससे पहले भी कई फिल्मी सितारों के निधन की अफवाह वायरल हुई हैं।

फेक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘बॉलीवुड टकाटक‘ को हमने स्कैन किया। 26 अगस्त 2020 को बने इस पेज को दो हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: मशहूर गायक उदित नारायण के निधन की पोस्ट कोरी अफवाह है। वह पूरी तरह से कुशल हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट