विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि राम मंदिर के पास पुष्पक विमान और लव-कुश के दिखने का वायरल दावा गलत है। इस तरह की कोई घटना अयोध्या या राम मंदिर के करीब देखने को नहीं मिली। व्यूज और लाइक पाने के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कई प्रकार की फर्जी और भ्रामक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राम मंदिर के पास पुष्पक विमान और लव-कुश देखे गए।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। इस तरह की कोई घटना अयोध्या या फिर राम मंदिर के करीब देखने को नहीं मिली। व्यूज और लाइक पाने के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘टेस्टीबी’ ने 14 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अचानक अयोध्या में प्रकट हुआ साक्षात पुष्पक विमान| Mahadev चमत्कार Ayodhya”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
फेसबुक यूजर ‘Cute पूजा रानी’ ने 16 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अचानक अयोध्या में प्रकट हुए साक्षात राम के लव कुश, -चमत्कार को देखकर भक्त हुए हैरान Ayodhya Mandir’
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने राम मंदिर और अयोध्या पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। हालांकि, हमें दावे से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
सर्च के दौरान हमें यह वीडियो दिव्य डिवाइन दर्शन एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि यह इसी तरह के फेक वीडियो को अपलोड करता है। चैनल पर इस तरह के कई अन्य फेक वीडियो मौजूद हैं। हमें यह वीडियो जीके दृष्टि नामक एक अन्य यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने अयोध्या दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी रमा शरण अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। इस तरह की कोई घटना यहां पर नहीं हुई है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर के 68 हजार फॉलोअर्स हैं और वो इसी तरह के फेक वीडियो को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि राम मंदिर के पास पुष्पक विमान और लव-कुश के दिखने का वायरल दावा गलत है। इस तरह की कोई घटना अयोध्या या राम मंदिर के करीब देखने को नहीं मिली। व्यूज और लाइक पाने के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।