विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा झूठा निकला है। आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके फिटनेस ट्रेनर को लेकर एक झूठा और आपत्तिजनक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इरा खान की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह एक शख्स के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इरा खान अपने पिता के हिंदू नौकर के साथ भाग गई हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। इरा खान के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर अलग-अलग यूजर्स की तरफ से फैक्ट चेक के लिए ये दावा मिला है। Manjeet Bagga नाम के फेसबुक यूजर ने 24 फरवरी 2021 को वायरल तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, ‘अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार ..!! ‘ फैक्ट चेक के उद्देश्य से इस पोस्ट में लिखी गई बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है।
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर पर सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल कर अपनी पड़ताल शुरू की। हमें इंटरनेट पर इस तस्वीर से जुड़े ढेरों परिणाम मिले। हमें 12 फरवरी 2021 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये वायरल तस्वीर मिली। यह रिपोर्ट यहां क्लिक कर देखी जा सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान के साथ खड़े शख्स नूपुर शिखरे हैं, जो उनके फिटनेस ट्रेनर भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इरा और नूपुर लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ हैं। इस रिपोर्ट में ये वायरल तस्वीर नूपुर शिखरे के इंस्टाग्राम पोस्ट से ली गई है और बताया गया है कि पिछले साल नूपुर और इरा ने क्रिसमस और दिवाली जैसे त्योहार साथ मनाए थे। नूपुर के इंस्टाग्राम पर 17 नवंबर 2020 को पोस्ट की गई इस तस्वीर को यहां नीचे देखा जा सकता है।
इस वायरल दावे के संबंध में हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। हमने उनके साथ इस वायरल दावे को साझा किया। स्मिता ने आमिर खान की पीआर टीम के हवाले से बताया कि वायरल पोस्ट का दावा झूठा है। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर में इरा खान के साथ उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Manjeet Bagga की प्रोफाइल को स्कैन किया। यह प्रोफाइल जनवरी 2007 में बनाई गई है और फैक्ट चेक किए जाने तक इसके 77133 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा झूठा निकला है। आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।