Fact Check: ऋषि सुनक ने नहीं कहा, मैं ताजमहल नहीं अयोध्या जाऊंगा, फर्जी बयान हो रहा शेयर
ब्रिटेन के नए पीएम ने ताजमहल की जगह अयोध्या जाने वाला न ही कोई ट्वीट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावा वायरल हो रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 9, 2022 at 06:39 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके कथित ट्वीट के हवाले से एक बयान वायरल हो रहा है। इसमें यह कहा जा रहा है कि वह अगर भारत आएंगे तो ताजमहल की जगह अयोध्या जाएंगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। ऋषि सुनक न तो ऐसा कोई ट्वीट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Pradeep Kumar Shukla BJP (आर्काइव लिंक) ने 6 नवंबर को पोस्ट किया,
जब भी मेरी भारत यात्रा होगी तो…
“ताजमहल” नही “अयोध्या” आयेंगे
जय श्रीराम
ऋषि सुनक का ट्वीट
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इंग्लिश कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। इसमें हमें किसी भी भरोसेमंद वेबसाइट पर इससे संबंधित खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने ट्विटर एडवांस सर्च के जरिए ऋषि सुनक के ट्वटिर अकाउंट पर 1 जनवरी 2017 से 9 नवंबर 2022 तक इस बारे में सर्च किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इस बारे में और सर्च करने पर हमें फेसबुक यूजर ‘अनिल कुमार दूबे सनातनी‘ द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट मिला। ट्वीट की प्रोफाइल पिक में ऋषि सुनक की फोटो लगी हुई है और वायरल ट्वीट लिखा हुआ है। इसकी प्रोफाइल आईडी है @RisiSunak।
हमने @RisiSunak की प्रोफाइल चेक की। इस अकाउंट को सस्पेंड किया जा चुका है। अगर ऋषि सुनक की वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट की बात करें तो, उनकी आईडी @RishiSunak है। मतलब यह ट्वीट फेक अकाउंट से किया गया था।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने यूके की मीडिया कंपनी इंडिया वीकली बिज की एसोसिएट एडिटर रिथिका सिद्धार्थ से ईमेल के जरिए संपर्क किया। उनका कहना है, ‘इस तरह के किसी भी ट्वीट की न्यूज नहीं है। मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।‘
इससे पहले भी ऋषि सुनक के नाम से कई फर्जी बयान व वीडियो वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘प्रदीप कुमार शुक्ला बीजेपी‘ को हमने स्कैन किया। 4 नवंबर 2020 को बने इस पेज को करीब 75 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: ब्रिटेन के नए पीएम ने ताजमहल की जगह अयोध्या जाने वाला न ही कोई ट्वीट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावा वायरल हो रहा है।
- Claim Review : ऋषि सुनक ने किया ट्वीट, मैं अगर भारत आऊंगा तो ताजमहल की जगह अयोध्या जाऊंगा।
- Claimed By : Fb User- Pradeep Kumar Shukla BJP
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...