Fact Check: दिल्ली वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट किया जा रहा शेयर
दिल्ली वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसे मजाकिया तौर पर शेयर किया गया था, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Sep 27, 2022 at 07:25 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली वक्फ बोर्ड के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसकी प्रोफाइल नेम में दिल्ली वक्फ बोर्ड का नाम लिखा हुआ है। स्क्रीनशॉट में लिखा है कि ज्यादातर रेलवे लाइन मजारों की जमीन पर बनी हुई हैं। जल्द ही दिल्ली वक्फ बोर्ड रेलवे पर अपने कब्जे के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को वायरल किया जा रहा है। दिल्ली वक्फ बोर्ड का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट दिख रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Virat Mishra (आर्काइव लिंक) ने 22 सितंबर को स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें लिखा है, अधिकतर रेलवे लाइन मजारों की जमीन पर बनी हुई है आप देख सकते हैं कि हर हरी मजार के पास ही रेल लाइन या स्टेशन होता है। दिल्ली वक्फ बोर्ड रेलवे पर अपने कब्जे के लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराएगा।
इसके साथ में लिखा है,
Waqf board को केवल ये कहने की देरी है की पूरा हिंदुस्तान अब waqf का है ।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा। इसमें सबसे ऊपर लिखा है, ‘ओके सटायर‘। इससे हमें वायरल स्क्रीनशॉट संदिग्ध लगा। वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट का टाइम 19 सितंबर 2022 और समय सुबह 9.21 बजे का दिया गया है।
इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दी गई आईडी @DelhiWaqfBoard को चेक किया। सर्च करने पर हमें यह ट्विटर अकाउंट मिला। इसके बायो में लिखा है कि यह दिल्ली वक्फ बोर्ड (आर्काइव लिंक) की आधिकारिक ट्विटर आईडी है। हालांकि, यह वेरिफाइड नहीं है और मार्च 2021 से सक्रिय है। इससे आखिरी ट्वीट 16 सितंबर 2022 को किया गया है। मतलब वायरल स्क्रीनशॉट से पहले आखिरी ट्वीट किया गया है।
हमने इसका कैशे वर्जन भी देखा, लेकिन ट्विटर हैंडल पर इस तरह का कोई ट्वीट नहीं मिला। गूगल पर कीवर्ड से ओपन सर्च में भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमने ‘ओके सटायर‘ को फेसबुक पर सर्च किया। इसमें हमें OK Satire नाम से बने फेसबुक पेज पर भी यह स्क्रीनशॉट मिला। इसे 19 सितंबर को सुबह 10.07 बजे पोस्ट किया गया है। मतलब स्क्रीनशॅट में दिए गए समय से कुछ ही देर बाद। इस पेज से सटायर टाइप की कई पोस्ट की गई हैं। इन पर भी सबसे ऊपर ‘OkSatire’ लिखा है। मतलब यह पोस्ट मजाकिया तौर पर बनाई गई थी।
इस बारे में हमने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ की ईमेल आईडी पर संपर्क किया। इस पर मोहम्मद इमरान ने कहा, ‘यह एक फेक न्यूज है। हमारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, जबकि स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक लगा है। 19 सितंबर 2022 को हमारे ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है। हमारा आखिरी ट्वीट 16 सितंबर 2022 को किया गया था।’ उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का हमें लिंक भी भेजा।
फर्जी स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर विराट मिश्रा की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह मुंबई में रहते हैं और एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: दिल्ली वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसे मजाकिया तौर पर शेयर किया गया था, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : दिल्ली वक्फ बोर्ड ने किया ट्वीट, बोर्ड रेलवे पर कब्जे के लिए जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
- Claimed By : FB User- Virat Mishra
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...