Fact Check : शाहरुख खान के नाम पर वायरल हुआ Fake ट्वीट
पठान फिल्म के नाम पर शाहरुख खान का वायरल ट्वीट फर्जी साबित हुआ। उनकी ओर से कभी भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया था। जांच में पता चला कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जानबूझकर फर्जी पोस्ट वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 24, 2022 at 01:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के पीछे पड़ गए हैं। ‘पठान’ अगले साल जनवरी में रिलीज होना है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस फिल्म को लेकर फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं। अब शाहरुख खान के नाम पर एक फर्जी ट्वीट वायरल करते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि यदि उनकी फिल्म बैन हुई तो वे सारे थिएटर की सीट खरीद के फिल्म को सुपरहिट बना देंगे। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह पूरी तरह बेबुनियाद साबित हुई। शाहरुख की पीआर टीम ने भी बताया कि उन्होंने कभी भी इस प्रकार का कोई ट्वीट नहीं किया था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर अतीश जायसवाल ने 21 अगस्त को एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट पर अपलोड करते हुए लिख कि इसके अलग ही नशे है।
इस ट्वीट में शाहरुख खान की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी अभी का मानकर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल की शुरुआत स्कैनिंग से की। सबसे पहले वायरल ट्वीट को ध्यान से देखा। यहां ट्विटर हैंडल @fakesrk लिखा हुआ था, जबकि शाहरुख खान का असली ट्विटर हैंडल @iamsrk है। मतलब साफ था कि वायरल ट्वीट में कोई सच्चाई नहीं है। यह शाहरुख खान पर निशाना साधने के लिए तैयार किया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने शाहरुख खान के असली ट्विटर हैंडल को भी स्कैन किया। यहां हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जैसा कि वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल ट्वीट के संबंध में शाहरुख खान की पीआर टीम से संपर्क किया। उनके साथ वॉट्सऐप पर इसे शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्वीट पूरी तरह फर्जी है।
पड़ताल के अंत में फर्जी ट्वीट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर अतीश जायसवाल के फेसबुक पर एक हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। इसका जुड़ाव एक राजनीति दल से है। बिहार के मोतिहारी के रहने वाले इस यूजर ने अपना अकाउंट दिसंबर 2016 को बनाया था।
निष्कर्ष: पठान फिल्म के नाम पर शाहरुख खान का वायरल ट्वीट फर्जी साबित हुआ। उनकी ओर से कभी भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया था। जांच में पता चला कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जानबूझकर फर्जी पोस्ट वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि उनकी फिल्म बैन हुई तो वे सारे थिएटर की सीट खरीद के फिल्म को सुपरहिट बना देंगे।
- Claimed By : फेसबुक यूजर अतीश जायसवाल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...