विश्वास न्यूज ने पड़ताल में आशुतोष राणा के नाम से वायरल बयान फर्जी निकला। आशुतोष राणा द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) : सोशल मीडिया पर अभिनेता आशुतोष राणा के नाम से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है एनडीटीवी से बातचीत करते हुए आशुतोष राणा ने मुस्लिम समुदाय का समर्थन करते हुए कहा है कि सैकड़ों मस्जिदों और ईदगाहों पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश पिछले 10 दिनों में की गई है आप एक ऐसा वाकया बताएं, जिसमें किसी मंदिर पर हरा झंडा लगाने की कोशिश की गई हो, ये है मुल्क के मुसलमानों की अमन-पसंदी। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया यह दावा गलत है। आशुतोष राणा द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
फेसबुक यूजर Aditya Dubey ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “सैकड़ों मस्जिदों और ईदगाहों पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश पिछले 10 दिनों में की गई है आप एक ऐसा वाकया बताएंजिसमें किसी मंदिर पर हरा झंडालगाने की कोशिश की गई होये है मुल्क के मुसलमानों की अमन-पसंदी।”
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय खबर प्राप्त नहीं हुई। हमने एनडीटीवी की वेबसाइट को भी खंगाला, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने आशुतोष राणा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगालना शुरू किया। हमें वहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट प्राप्त नहीं हुई। सर्च के दौरान हमें Journalist Satish Pathak के फेसबुक अकाउंट पर वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट 22 अप्रैल 2022 को अपलोड हुई मिली। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आशुतोष राणा ने एक फेसबुक यूजर zafar alam khan की पोस्ट पर कमेंट कर बताया है कि यह बयान उनके द्वारा नहीं दिया गया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह मेरा स्टेटमेंट नहीं है। मुझे जो कहना होता है उसे मैं आधिकारिक तौर पर कहता हूं। अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स से। कृपया मेरी तस्वीर लगाकर अपने एजेंडे को ना चलाएं। यह सोशल मीडिया के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। आशा है मेरी बात आप गंभीरता से लेंगे।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने आशुतोष राणा की मैनेजर सुषमा कौल से संपर्क किया। हमने वॉट्सऐप के जरिए वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया यह दावा गलत है। आशुतोष राणा कभी इस तरह का विवादित बयान नहीं देते हैं। लोग गलत तरीके से उनके नाम से सोशल मीडिया पर ये बयान शेयर कर रहे हैं।
आखिर में विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। स्कैनिंग में हमें पता चला कि Aditya Dubey नामक यह पेज सोशल मीडिया पर एक मई 2020 से सक्रिय है। 90 हजार से ज्यादा लोग इस पेज को फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल में आशुतोष राणा के नाम से वायरल बयान फर्जी निकला। आशुतोष राणा द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।