Fact Check: यूपी चुनाव 2022 की तारीखों का अभी नहीं हुआ ऐलान, फर्जी पोस्ट हो रही वायरल
चुनाव आयोग ने अभी उत्तर प्रदेश में 2022 के इलेक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। यह मैसेज 2017 के यूपी चुनाव से पहले भी वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के प्राइवेट सेक्रेट्री ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Dec 20, 2021 at 04:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर यूपी चुनाव की तारीखों को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी को मतदान होगा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। अभी चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावों का ऐलान नहीं किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Subhash Bhatia ने 19 दिसंबर 2021 ने पोस्ट किया है
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में , सात चरणों में चुनाव …
4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी व 28 फरवरी।
ट्विटर यूजर Abhishek Singh ने भी इस तरह का मैसेज ट्वीट किया है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से न्यूज सर्च की। इसमें हमें 18 दिसंबर 2021 को पत्रिका में छपी रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, यूपी चुनाव 2022 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन 5 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।
इसके बारे में और सर्च करने पर हमें ट्विटर पर 13 दिसंबर 2016 का ट्वीट मिला। Anil Tiwari ने ऐसा ही मैसेज यूपी के 2017 के चुनाव से पहले भी किया था।
इसके बाद हमने यूपी इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी पड़ताल की, लेकिन ऐसी कोई भी एनाउंसमेंट नहीं दिखी।
हमने यूपी चुनाव आयोग के प्राइवेट सेकेट्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से संपर्क साधा। उनका कहना है, यह फर्जी है।
फर्जी दावे को पोस्ट करने वाले Subhash Bhatia की हमने प्रोफइाल स्कैन की। प्रोफाइल के मुताबिक, वह डिफेंस में रह चुके हैं और फरीदाबाद में रहते हैं।
निष्कर्ष: चुनाव आयोग ने अभी उत्तर प्रदेश में 2022 के इलेक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। यह मैसेज 2017 के यूपी चुनाव से पहले भी वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के प्राइवेट सेक्रेट्री ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया है।
- Claim Review : यूपी चुनाव 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, सात चरणों में होगा मतदान
- Claimed By : FB User- Subhash Bhatia
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...