रतन टाटा ने कभी नहीं कहा कि वह जेएनयू के छात्रों को नौकरी नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। खुद टाटा ग्रुप ने इस बयान को फर्जी बताया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। रतन टाटा के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें रतन टाटा की फोटो लगी हुई है और लिखा हुआ है कि रतन टाटा ने जेएनयू के छात्रों को नौकरी नहीं देने का ऐलान किया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा फर्जी है। रतन टाटा ने जेएनयू के छात्रों को नौकरी नहीं देने जैसा कोई बयान नहीं दिया है। टाटा ग्रुप पहले ही इस बयान का खंडन कर चुका है।
फेसबुक यूजर Arjun Gurjar (आर्काइव लिंक) ने 20 सितंबर को स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें रतन टाटा की फोटो लगी है और लिखा है,
रतन टाटा ने कहा उनकी कंपनी # JNU # के किसी छात्र को नोकरी नहीं देगी, उन्होंने कहा कि जो देश का ना हुआ वो कंपनी का क्या होगा।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे कीवर्ड से सर्च किया। इसमें हमें पता चला कि यह दावा फरवरी 2016 में भी वायरल हो चुका है। फेसबुक यूजर Pratik’s Blog पर इससे मिलते-जुलते दावे को देखा जा सकता है, जो 15 फरवरी 2016 को पोस्ट किया गया है।
हमने ट्विटर पर इसे सर्च किया। इस बारे में 15 फरवरी 2016 को टाटा ग्रुप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि रतन टाटा ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें इस बयान के बारे में कुछ मीडिया आउटलेट्स पर भी खबरें मिलीं। इन सभी ख़बरों में बताया गया था कि रतन टाटा ने जेएनयू को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इन ख़बरों को यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने रतन टाटा के प्रवक्ता देबाशीष रे से संपर्क साधा। उनके साथ हमने वायरल दावे को शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘यह फेक है।‘
रतन टाटा को लेकर वायरल पोस्ट की विश्वास न्यूज पहले भी पड़ताल कर चुका है। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फेक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘अर्जुन गुर्जर‘ की प्रोफाइल को स्कैन किया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल लॉक की हुई है।
निष्कर्ष: रतन टाटा ने कभी नहीं कहा कि वह जेएनयू के छात्रों को नौकरी नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। खुद टाटा ग्रुप ने इस बयान को फर्जी बताया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।