X
X

Fact Check: चुनाव में वोट नहीं देने पर बैंक अकाउंट से 350 रुपये कटने की फर्जी पोस्ट फिर से वायरल

वोट नहीं देने पर बैंक अकाउंट से 350 रुपये कटने की खबर को होली के मौके पर मजाकिया तौर पर लिखा गया था, जिसको न्यूजपेपर ने क्लीयर भी किया था। चुनाव आयोग ने भी इस खबर को फर्जी बताया है।

Election Commission, UP Election Commission, Loksabha Election, Fact Check, Fake News,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर न्यूजपेपर की एक कटिंग वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने वालों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। चुनाव आयोग ने कोर्ट से इसकी मंजूरी ले ली है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल खबर होली के मौके पर मजाक के तौर पर लिखी गई थी, जिसे लोगों ने सही समझकर शेयर कर लिया। चुनाव आयोग ने इसको फर्जी बताया है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर Lukman M Patel (आर्काइव लिंक) ने 17 सितंबर को न्यूजपेपर की कटिंग को पोस्ट किया। इसकी हेडिंग है,

नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये: आयोग

इसका सबहेड लिखा है,

चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही ले ली मंजूरी

खबर में लिखा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न डालना महंगा पड़ जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है। वोट न डालने वालों की पहचान आधार कार्ड से होगी और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने को कहा है।

इसमें यह भी लिखा है कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे या जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं होंगे, उनसे यह पैसा मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त कट जाएगा।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया। इसमें 24 मार्च 2019 को जागरण में छपी खबर मिली। इसके मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि वोट नहीं करने पर बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। इसको लेकर प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडीओ आरिफ अहसन ने कहा है कि वायरल समाचार भ्रामक है। इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने इस तरह की पोस्ट पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी।

28 मार्च 2019 को नवभारत टाइम्स के जोक्स सेक्शन में छपी खबर में हमें वायरल कंटेंट मिल गया। हालांकि, इसमें डिस्क्लेमर लिखा है कि यह खबर एक झूठ है। इसकी हेडिंग लगी है, हवाबाजी: लोकसभा चुनावों में वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे ₹350। हेडिंग में इमोजी बना है, जो दर्शाता है कि खबर मजाक के तौर पर लिखी गई है। खबर के नीचे लिखा है, बुरा न मानो होली है।

23 मार्च 2019 को चुनाव आयोग के प्रवक्ता के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से न्यूजपेपर की वायरल कटिंग ट्वीट की गई है। इसमें न्यूजपेपर की तरफ से किया गया खंडन भी पोस्ट किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि यह एक भ्रामक पोस्ट है, जो होली पर मजाक के तौर पर छापी गई थी।

29 नवंबर 2021 को चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अकाउंट से ट्वीट किया कि यह एक फेक न्यूज है, जो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस बारे में उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग में ज्वाइंट इलेक्शन कमिश्नर के पीए प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है, ‘यह पोस्ट फेक है।

विश्वास न्यूज ने पहले भी इस दावे की पड़ताल की है। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘लुकमन एम पटेल‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह एक राजनीतिक दल से प्रेरित हैं।

निष्कर्ष: वोट नहीं देने पर बैंक अकाउंट से 350 रुपये कटने की खबर को होली के मौके पर मजाकिया तौर पर लिखा गया था, जिसको न्यूजपेपर ने क्लीयर भी किया था। चुनाव आयोग ने भी इस खबर को फर्जी बताया है।

  • Claim Review : वोट नहीं देने वालों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे।
  • Claimed By : Fb User- Lukman M Patel
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later