Fact Check: शिरडी साईं ट्रस्ट के हज कमेटी को दान देने और राम मंदिर को कोई दान न देने की फर्जी खबर फिर वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज कमेटी और राम मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं दिया है। यह एक फर्जी खबर है, जिसे कई वर्षों से फैलाया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Aug 10, 2023 at 03:36 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से शिरडी साईं ट्रस्ट के नाम से फर्जी पोस्ट शेयर की जा रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ट्रस्ट ने हज कमेटी को 35 करोड़ रुपए दान में दिए हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी दान नहीं दिया है। जबकि हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह एक फर्जी खबर है, जिसे कई वर्षों से फैलाया जा रहा है। शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज कमेटी और राम मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
इंस्टाग्राम यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”शिरडी साईं ट्रस्ट ने 35 करोड़ का दान हज कमेटी को दिया। साईं भक्त हिन्दुओं को बधाई। ये पैसा इसने हिन्दुओं से कमा कर हज कमेटी को दिया है, जबकी साईं ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी पैसा नहीं दिया।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च किया और यह जानने की कोशिश की कि क्या शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज कमेटी या राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई दान दिया है। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, अगर ऐसी कोई भी सच होती तो सुर्ख़ियों में जरूर मौजूद होती।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने शिरडी साईं ट्रस्ट के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम को खंगाला, लेकिन वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमने हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट, ट्विटर, और फेसबुक को भी स्कैन किया, लेकिन वहां भी शिरडी साईं ट्रस्ट के दान से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली।
इससे पहले भी यह फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी है, जिसकी पुष्टि के लिए उस वक्त हमने शिरडी साईं ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी तुषार सुदम शेल्के से बात की थी और उन्होंने हमें इस मामले पर मालूमात देते हुए बताया था कि ट्रस्ट ने न तो राम मंदिर को कोई डोनेशन दिया है और न हज कमेटी को। इन फर्जी पोस्ट को फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही थी।
इससे पहले किये गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस प्रोफाइल के 8907 फॉलोअर्स हैं और यहां विचारधारा विशेष से संबंधित पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज कमेटी और राम मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं दिया है। यह एक फर्जी खबर है, जिसे कई वर्षों से फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : शिरडी साईं ट्रस्ट ने 35 करोड़ का दान हज कमेटी को दिया और राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी पैसा नहीं दिया
- Claimed By : इंस्टाग्राम यूजर: hindu_rashtra_0
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...