Fact Check: हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल, राज्य सरकार ने नहीं दिया ऐसा कोई आदेश
हरियाणा की सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। बाजार को 6 बजे से बंद करने के फैसले का मैसेज फर्जी है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Dec 31, 2021 at 11:34 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि कल शाम 6 बजे से हरियाणा का बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिया है कि एसडीएम की परमिशन के बगैर कार्यक्रम नहीं होंगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया। राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने भी ऐसे किसी आदेश से इनकार किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज Haryana Exclusive ने 29 दिसंबर को पोस्ट किया है,
BREAKING NEWS
कल शाम 6 बजे से हरियाणा के बाजार बंद करने का फैसला
नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ाया :- सीएम
हरियाणा में कल से 6 बजे बन्द हो जायंगे बाजार,
गैर जरूरी जगहों पर ना जमा हो भीड़,
एसडीएम की परमिशन के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम : गृहमंत्री अनिल विज के आदेश
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का ट्विटर अकाउंट सर्च किया। इसमें हमें आदेश से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला।
दावे की और पड़ताल के लिए हमने न्यूज सर्च की। इसमें हमें दैनिक भास्कर में छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय नहीं बढ़ाया गया है। गृहमंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज को खारिज किया है। इस संबंध में ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
वायरल मैसेज के बारे में और सर्च करने पर हमें news18 में 22 अप्रैल 2021 को छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कल से सभी दुकानों को शाम 6 बजे बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही गैर-जरूरी कार्यक्रमों को भी रद्द किया जाता है। मतलब यह फैसला अप्रैल 2021 में लिया गया था।
इसकी पड़ताल के लिए और सर्च करने पर हमें Fact Check DPR Haryana का 28 दिसंबर 2021 का ट्वीट मिला। इसमें लिखा है, Alert: सोशल मीडिया पर कल शाम 6 बजे से बाजार बंद किए जाने के सम्बंध में एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। यह मैसेज फेक है। हरियाणा में बाजार बंद करने के संबंध में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस ट्वीट को DPR Haryana के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया है।
इस बारे में करनाल के दैनिक जागरण के रिपोर्टर पवन शर्मा का कहना है, यह मैसेज फेक है। खुद गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है।
दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हरियाणा में केवल वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही मॉल या सिनेमा हॉल में एंट्री देने के आदेश दिए गए हैं। राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है।
इस फर्जी मैसेज को पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज Haryana Exclusive की हमने स्कैनिंग की। यह पेज 18 जुलाई 2015 को बनाया गया है। इसे करीब 6 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: हरियाणा की सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। बाजार को 6 बजे से बंद करने के फैसले का मैसेज फर्जी है।
- Claim Review : राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा दिया है। शाम 6 बजे से हरियाणा का बाजार बंद हो जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिया है कि एसडीएम की परमिशन के बगैर कार्यक्रम नहीं होंगे।
- Claimed By : FB User- Haryana Exclusive
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...