X
X

Fact Check: ’30 जीबी फ्री डाटा आजादी ऑफर’ का मैसेज फेक है, फिशिंग लिंक्स हो रहे वायरल

सोशल मीडिया पर सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा 30 जीबी फ्री डाटा दिए जाने वाला मैसेज फेक है। कंपनियों ने इस तरह की कोई स्कीम नहीं निकाली है। मैसेज के साथ फिशिंग लिंक्स वायरल हो रहे हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर का डाटा चोरी हो सकता है।

30 GB Free Data Azaadi Offer, independence day, 15 august, fact check, fake news,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 15 अगस्त के पहले से सोशल मीडिया पर 30 जीबी फ्री डाटा ऑफर का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि सर्विस प्रोवाइडर्स यूजर्स को 30 जीबी फ्री डाटा ऑफर दे रहे हैं। इनमें कंपनियों के नाम के साथ लिंक दिए गए हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सर्विस प्रोवाइडर्स ने इस तरह की कोई स्कीम नहीं दी है। इनके साथ में फिशिंग लिंक्स वायरल हो रहे हैं। पहले भी इस तरह के कई मैसेज वायरल हुए हैं, जिनकी विश्वास न्यूज ने पड़ताल की है।

क्या है वायरल पोस्ट में

हमें वॉट्सऐप पर यह मैसेज मिला। इसमें लिखा है,

30 GB Free Data Azaadi Offer

To Activate 30 GB Free Internet Azaadi Offer for all Networks click here

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट।

पड़ताल

वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसमें दिए गए लिंक्स को ध्यान से देखा। ये सभी हमें संदिग्ध लगे। एयरटेल के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर जो पेज खुला, उसका यूआरएल https://fill2.us/Claim-Now#1660716257213 है। यह एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नहीं है। इसमें नीचे लिखा है कि अगर आपको 30 जीबी फ्री डाटा चाहिए तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। इसको दोस्तों और परिवार को भी शेयर करने को कहा गया है।

एयरटेल के अलावा बाकी लिंक्स पर क्लिक करने पर भी इससे मिलते-जुलते यूआरएल मिले। खास बात यह है कि इस पर मैसेज और नीचे दिए गए कमेंट्स करने वाले यूजर्स के नाम समान हैं। जैज, जॉन्ग, टेलीनॉर और अदर नेटवर्क्स के साथ दिए गए लिंक्स 14 अगस्त यानी पाकिस्तान की आजादी का बधाई संदेश दे रहे हैं, लेकिन इनमें भी कमेंट करने वाले यूजर्स समान हैं।

एयरटेल, जिओ, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल, जैज, जॉन्ग और टेलीनॉर की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह के ऑफर की कोई जानकारी नहीं है। गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर भी हमें किसी विश्वसनीय वेबसाइट पर इस तरह की कोई खबर नहीं मिली।

इस बारे में हमने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से बात की। उनका कहना है, ‘ये सभी फिशिंग लिंक्स हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर का डाटा चेारी हो सकता है। इस तरह की योजनाएं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर चेक करें।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा 30 जीबी फ्री डाटा दिए जाने वाला मैसेज फेक है। कंपनियों ने इस तरह की कोई स्कीम नहीं निकाली है। मैसेज के साथ फिशिंग लिंक्स वायरल हो रहे हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर का डाटा चोरी हो सकता है।

  • Claim Review : सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियां यूजर्स को 30 जीबी फ्री डाटा दे रहे हैं।
  • Claimed By : Whatsapp User
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later