Fact Check: क्रैश नहीं हुआ राफेल विमान, वायु सेना के नाम से वायरल ट्वीट फेक
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी पाया गया है। कोई राफेल विमान क्रैश नहीं हुआ है और भारतीय वायुसेना के नाम पर फर्जी ट्वीट वायरल कर प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है।
- By: ameesh rai
- Published: Sep 7, 2020 at 09:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें एयरफोर्स के एक कथित ट्वीट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक्सरसाइज के वक्त एक राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास क्रैश हो गया। दावे के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक पायलट शहीद हो गया। विश्वास न्यूज़ को फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी यूजर ने इस मैसेज को फैक्ट चेक के लिए भेजा है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से फर्जी निकला है। वायुसेना के नाम पर वायरल किया जा रहा ट्वीट फेक है, राफेल क्रैश नहीं हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये दावा शेयर किया जा रहा है। ISI नाम के एक ट्विटर हैंडल से भारतीयु वायुसेना के कथित ट्वीट की तस्वीर शेयर कर यही दावा किया गया है।
इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को देखने के लिए यहां क्लिक किया जा सकता है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में वायुसेना के नाम पर एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया जा रहा है। इस कथित स्क्रीनशॉट में ट्विटर हैंडल का अड्रेस @IAF_MCC दिखा रहा है। इसके मुताबिक, राफेल के बारे में जानकारी देने वाला यह ट्वीट 4 सितंबर रात 11:33 बजे किया गया है। विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इस नाम का ट्विटर हैंडल सर्च किया। @IAF_MCC हैंडल, भारतीय वायुसेना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। यह हैंडल अक्टूबर 2016 में बनाया गया था और इसे 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हम इस हैंडल पर गए। 4 सितंबर को वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुल 6 ट्वीट किए गए हैं। ये सभी 6 ट्वीट यहां नीचे देखे जा सकते हैं:
4 सितंबर को हमेशा वायुसेना के ट्विटर हैंडल पर राफेल की दुर्घटना से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला। यानी भारतीय वायुसेना ने ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं है। इसका मतलब साफ है कि इस वायरल स्क्रीनशॉट को एडिट करके बनाया गया है।
हमने जरूरी कीवर्ड्स (Rafale crash ambala etc) से इंटरनेट पर भी सर्च किया। अगर राफेल फाइटर प्लेन क्रैश हुआ होता और कोई पायलट शहीद होता तो ये केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खबर होती। हमें कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने इस संबंध में अनएकेडमी में सिक्युरिटी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स के एक्सपर्ट और पूर्व इंटेलिजेंस एंड इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट, गृह मंत्रालय के संजय कुमार से संपर्क किया। उन्होंने इस खबर को प्रोपेगैंडा करार देते हुए कहा कि राफेल एक उन्नत किस्म का लड़ाकू विमान है। संजय के मुताबिक, ‘भारतीय सेना में अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट की एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई झूठी खबरें वायरल होती रही हैं। ये एक प्रोपेगैंडा है और हमें इनसे बचना चाहिए। भारत में कोई भी राफेल विमान क्रैश नहीं हुआ है।’
हमने इस वायरल दावे को ट्वीट करने वाले ट्विटर हैंडल को स्कैन किया। यह पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल अगस्त 2015 में बनाया गया है। फैक्ट चेक किए जाने तक इस हैंडल को 251 लोग फॉलो कर रहे थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी पाया गया है। कोई राफेल विमान क्रैश नहीं हुआ है और भारतीय वायुसेना के नाम पर फर्जी ट्वीट वायरल कर प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें एयरफोर्स के एक कथित ट्वीट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक्सरसाइज के वक्त एक राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास क्रैश हो गया।
- Claimed By : ISI
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...