विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2019 का है, जब सानिया मिर्जा की बहन अनम की शादी हुई थी। शादी में होने वाले फंक्शन्स के दौरान सानिया ने यह इमोशनल मैसेज अपनी बहन के लिए कहा था। इस वीडियो का शोएब मालिक के साथ तलाक से कोई लेना-देना नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मालिक के तलाक ( खुला) से जुड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सानिया मिर्जा को भावुक होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं रोना नहीं चाहती, लेकिन मैं यह कहूंगी कि मम्मी-पापा और खासकर इजहान तुम्हें बहुत याद करेंगे। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि सानिया मिर्जा ने यह बयान शोएब मालिक से तलाक के बाद उन्हें लेकर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2019 का है, जब उनकी बहन अनम की शादी हुई थी। शादी समारोह के दौरान सानिया ने यह इमोशनल मैसेज अपनी बहन के लिए कहा था। इस वीडियो का शोएब मालिक या उनके साथ तलाक से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”इमोशनल वीडियो #saniamirza #shoaibmalik #sanajaved”.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो हमें सानिया मिर्जा की बहन की शादी का प्रतीत हुआ। इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें Daaemi Films नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन अपलोड हुआ मिला। 27 दिसंबर 2019 को अपलोड हुए इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह अनम मिर्जा और असद की हैदराबाद में हुई शादी का वीडियो है।
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें न्यूज18 की वेबसाइट पर दिसंबर 2019 को पब्लिश हुई मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, अनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ झलकियां साझा की हैं। इनमें सानिया मिर्जा का भी एक वीडियो शॉट है, जिसमें वह मंच से अनम के लिए कहती हुई नजर आ रही हैं, “मैंने अनम और असद को सचमुच प्यार में पड़ते और अपने जीवन में इस मुकाम तक आते देखा है। मैं, मम्मा-बाबा और खास तौर पर इजहान तुम्हें बहुत याद करेंगे।”
यही वीडियो हमें अनम मिर्जा की इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 27 दिसंबर 2019 को शेयर हुआ मिला। यहां भी दी गई जानकारी के मुताबिक, यह उनकी शादी का वीडियो है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, शोएब मालिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने ऐसा कोई इमोशनल बयान नहीं दिया है।
वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 14 सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इस प्रोफाइल से ज्यादातर सानिया मिर्जा से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2019 का है, जब सानिया मिर्जा की बहन अनम की शादी हुई थी। शादी में होने वाले फंक्शन्स के दौरान सानिया ने यह इमोशनल मैसेज अपनी बहन के लिए कहा था। इस वीडियो का शोएब मालिक के साथ तलाक से कोई लेना-देना नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।