बिजली बिल भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज फर्जी है। इसमें दिए गए नंबर पर कॉल करने पर यूजर ठगी का शिकार हो सकता है। इस तरह के कई मामले दिल्ली में सामने आए हैं। बीएसईएस ने भी ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की सलाह दी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। वॉट्सऐप पर बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने का मैसेज भेजा जा रहा है। इसमें लिखा है कि पिछला बिल नहीं अपडेट नहीं हुआ है। आज रात 10.30 बजे बिजली काट दी जाएगी। तत्काल कार्यालय के नंबर पर संपर्क करें। इसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वॉट्सऐप पर वायरल मैसेज फ्रॉड है। बीएसईएस ने ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की सलाह दी है।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर हमें मैसेज का स्क्रीनशॉट मिला। मैसेज में लिखा है,
Previous month bill was not update 10.30 pm today power light disconnect immediately contact office number 6290101568 thank you
(पिछले माह का बिल अपडेट नहीं हुआ, आज रात 10.30 बजे बिजली काट दी जाएगी, तुरंत कार्यालय के नंबर 6290101568 पर संपर्क करें धन्यवाद)
मैसेज की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन किया। ज्यादातर समय नंबर स्विच ऑफ मिला। बाद में उस नंबर से फोन आया तो शख्स ने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया और खुद को बीएसईएस का कर्मी बताया। इसके बाद फोन कट गया। दोबारा फोन करने पर फिर से यह स्विच ऑफ आया।
ट्रू कॉलर से सर्च करने पर हमें नंबर बिजली ऑफिस के नाम से रजिस्टर्ड मिला।
इसके बाद कीवर्ड से हमने गूगल पर इस बारे में ओपन सर्च किया। 18 अगस्त 2022 को नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, ‘बिजली कंपनी’ के नाम पर दिल्ली में ठगों ने 100 से ज्यादा लोगों से 50 लाख रुपये ठग लिए हैं। इस तरह की कई शिकायतें स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट को मिली हैं। वसंत कुंज निवासी एक महिला के पति के मोबाइल पर बिजली बिल से संबंधित मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि बिल बकाया होने पर कनेक्शन कट जाएगा। कॉल करने पर नंबर बिजी मिला। बाद में दूसरे नंबर से फोन आया। शख्स ने खुद को बीएसईएस का कर्मचारी बताया। कनेक्शन कटने का डर दिखाकर ठग ने उनसे एनी डेस्क नाम का ऐप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद ठग ने फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। फिर उनके खाते से तीन बार में 1492107 रुपये कटने का मैसेज आया। इससे उनको ठगी होने का पता चला। इस तरह के कई केस साइबर सेल के पास आए हैं।
दैनिक भास्कर में भी आठ महीने पहले इससे संबंधित खबर छपी है। इसके मुताबिक, इन दिनों उपभोक्ताओं को एक वॉट्सऐप मैसेज मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि पिछले माह का बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने के कारण आज रात 9.30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। इस पर फोन करने पर उपभोक्ताओं से मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ऐसे मैसेज भेजने वालों से सावधान रहने का कहा है।
BSES Delhi के फेसबुक पेज पर भी इस तरह के मैसेजों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। 8 फरवरी को पोस्ट करके कहा गया है कि धोखाधड़ी वाली कॉल और मैसेज से सावधान रहें। इनमें उपभोक्ताओं को बिजली बिलों का भुगतान करने को कहा जाता है। हम उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हैं कि वे सचेत रहें और बिजली बिलों का भुगतान केवल बीएसईएस वॉट्सऐप, बीएसईएस वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई-वॉलेट जैसे भरोसेमंद प्लेटफार्मों से करें।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने बीएसईएस के हेड पीआरओ कामत से बात की। उनका कहना है, ‘वॉट्सऐप पर बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने वाला मैसेज फर्जी है। बीएसईएस इस तरह से कोई मैसेज नहीं भेजता है। बिजली बिल बकाया होने पर या तो नोटिस भेजा जाएगा या फिर टीम जाएगी। इस तरह का फ्रॉड काफी हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक सर्वर चीन से भी पकड़ा था। इस तरह के मैसेज के झांसे में न आएं।‘
निष्कर्ष: बिजली बिल भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज फर्जी है। इसमें दिए गए नंबर पर कॉल करने पर यूजर ठगी का शिकार हो सकता है। इस तरह के कई मामले दिल्ली में सामने आए हैं। बीएसईएस ने भी ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की सलाह दी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।