Fact Check: I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग के पुराने वीडियो को एडिट कर फैलाया जा रहा है झूठ
विश्वास न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि ये सभी नेता फोटोशूट के लिए खड़े हुए थे। वायरल वीडियो में अजान की आवाज को ऊपर से एडिट करके जोड़ा गया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 4, 2023 at 01:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें I.N.D.I.A अलायंस के मेंबर्स को खड़े हुए दिखाया गया है। वायरल वीडियो में पीछे अजान की आवाज सुनी जा सकती है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि I.N.D.I.A अलायंस के नेता मीटिंग के बीच में अजान की आवाज सुनकर खड़े हो गए।
विश्वास न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो 1 सितम्बर 2023 का है। ये सभी नेता फोटोशूट के लिए खड़े हुए थे। वायरल वीडियो में अजान की आवाज को ऊपर से एडिट करके जोड़ा गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Parag Herwade (पराग हेरवाडे) ने 1 दिसंबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए साथ में लिखा “ये यही एक वीडियो है जो हिंदुओं को जगा सकता हे।”
यहां पोस्ट और आर्काइव वर्जन को देखें।
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो में पीछे INDIA और 31 अगस्त टू 1 सितम्बर लिखा देखा जा सकता है। कीवर्ड्स सर्च के साथ ढूंढ़ने पर हमें पता चला कि 31 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच मुंबई में I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग हुई थी।
हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर एक वीडियो मिला, जिसमें यही वीडियो दूसरे एंगल से देखा जा सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी नेता तस्वीर खिंचवाने के लिए ग्रुप पोज दे रहे थे। साथ ही वीडियो के ऊपर साफ लिखा हुआ है, “बैठक से पहले सभी नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन।” डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक की शुरुआत से पहले सभी नेताओं ने एक ग्रुप फोटो सेशन किया। वीडियो में देखिए कौन नेता कहां खड़ा है?”
वायरल वीडियो और असली वीडियो में समानताएं नीचे दिए गए कोलाज में देखी जा सकती हैं।
हमें यह वीडियो डेक्कन हेराल्ड समेत और भी कई वेबसाइट्स पर मिला। इन सभी में देखा जा सकता है कि सभी नेता फोटो शूट के लिए पोज कर रहे थे।
हमने इस विषय में कांग्रेस नेता संजीव सिंह से बात की। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो एडिटेड है।
क्या है I.N.D.I.A अलायंस ?
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस या I.N.D.I.A भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में भारत में 26 राजनीतिक दलों का एक बड़ा राजनीतिक गठबंधन है, जो 18 जुलाई 2023 को बना था।
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘पराग हेरवाडे’ की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर के 100 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि ये सभी नेता फोटोशूट के लिए खड़े हुए थे। वायरल वीडियो में अजान की आवाज को ऊपर से एडिट करके जोड़ा गया है।
- Claim Review : बैठक में अज़ान बजने पर इंडिया अलायंस के नेता खड़े हो गए
- Claimed By : फेसबुक यूजर Parag Herwade (पराग हेरवाडे)
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...