मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में नहीं आने देने संबंधी निर्देश देते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो एडिटेड और ऑल्टर्ड है। मूल वीडियो भोपाल स्थित सतपुरा भवन में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री की बैठक का है, जिसमें उन्होंने घटना की समीक्षा करते हुए उसकी जांच के आदेश दिए थे। उनके इसी बैठक के वीडियो को एडिट कर कमलनाथ को सरकार में आने से रोकने संबंधी मनगढ़ंत बयान जोड़कर चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर कमलनाथ को सरकार में आने से रोकने के बारे में सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि चुनाव से पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपनी हार मान ली है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस वायरल क्लिप को फेक और ऑल्टर्ड पाया, जिसे चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप ऑल्टर्ड है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की आवाज में फेक और मनगढ़ंत बयान को जोड़ दिया गया है। जिस वीडियो में ऑडियो जोड़ा गया है, वह भोपाल स्थित सतपुरा भवन में लगी आग के बाद मंत्रालय में हुई बैठक का है, जिसमें मुखयमंत्री ने घटना की समीक्षा बैठक की थी।
सोशल मीडिया यूजर ‘rajchouhan_iyc’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “शिवराज ने मानी हार, बोले हम ₹1250 दे रहे थे…कमलनाथ ₹1500 देंगे। हम 450 में रसोई गैस का झाँसा दे रहे थे, वो 500 रूपये में हक़ीक़त में गैस सिलेंडर देंगे। वो दूसरे प्रदेशों में दे भी रहे हैं।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो लगा हुआ है और इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो क्लिप में मुख्यमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “……मैं बार बार कह रहा हूं कि कमलनाथ को रोके। अगर कांग्रेस आ गई तो सबको 1500 रुपये महीने और 500 रुपये में गैस देने लगेगी। फिर इस बार तो छोड़ो अगली बार भी हमारा जीतना नामुमकिन हो जाएगा। हमने तो कुछ लोगों को 1250 रुपये दिए हैं….वो तो सबको देंगे। हमने 450 रुपये में गैस सिलिंडर का झांसा दिया है, वो तो सही में देंगे, क्योंकि वो दूसरे प्रदेशों में दे रहे हैं। भैया कुछ भी करो पर कमलनाथ को रोको।”
वीडियो को देखने के साथ ही यह स्पष्ट हो जाता है कि इसमें डबिंग की मदद से शिवराज सिंह चौहान की आवाज में मनगढ़ंत बयान को जोड़ा गया है। वायरल क्लिप के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया।
सर्च में यह वीडियो टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 13 जून 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में लगा मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक सतपुरा भवन में लगी आग के बाद हुई समीक्षा बैठक का है, जिसमें मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी हमें यह वीडियो मिला, जिसे समान संदर्भ के साथ चार महीने पहले शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सतपुरा भवन में लगी आग के बाद मंत्रियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया था।
टीओआई भोपाल के एक्स हैंडल से भी मुख्यमंत्री की इस बैठक के वीडियो को साझा किया गया है, जिसमें वह समान वेशभूषा में समान अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं, जो वायरल क्लिप में नजर आ रहा है।
कई अन्य चैनल्स की न्यूज रिपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बैठक का जिक्र है।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने नईदुनिया के राज्य ब्यूरो प्रमुख धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह वीडियो पूरी तरह से फेक है, जिसमें अलग से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की आवाज को जोड़ा गया है।” उन्होंने बताया कि यह मंत्रालय में हुई एक पुरानी बैठक का वीडियो है।
फेक वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब चार सौ से अधिक लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक और फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में नहीं आने देने संबंधी निर्देश देते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो एडिटेड और ऑल्टर्ड है। मूल वीडियो भोपाल स्थित सतपुरा भवन में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री की बैठक का है, जिसमें उन्होंने घटना की समीक्षा करते हुए उसकी जांच के आदेश दिए थे। उनके इसी बैठक के वीडियो को एडिट कर कमलनाथ को सरकार में आने से रोकने संबंधी मनगढ़ंत बयान जोड़कर चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।