विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही तस्वीर एडिटेड है। 2014 में बुक लॉन्च के दौरान पीएम मोदी इस फोटो में ‘Getting India Back on Track’ नाम की किताब पढ़ रहे थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एक किताब पढ़ते हुए देखा जा सकता है और किताब पर ‘101 वेज़ टू सेव अडानी’ लिखा हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही तस्वीर एडिटेड है। 2014 में बुक लॉन्च के दौरान पीएम मोदी इस फोटो में ‘Getting India Back on Track’ नाम की किताब पढ़ रहे थे।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी के हाथ में एक किताब है और किताब पर लिखा है, ‘101 WAYS TO SAVE ADANI’ वहीं, यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, Always keeping the cheat-code handy…
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल तस्वीर को सर्च किया। सर्च में हमें ओरिजिनल तस्वीर 8 जून 2014 को carnegie-mec.org की वेबसाइट पर अपलोड हुई मिली। यहाँ दी गई मालूमात के मुताबिक, “भारत के प्रधानमंत्री बनने के दो सप्ताह बाद, श्री नरेंद्र मोदी ने गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक: एन एक्शन एजेंडा फॉर रिफॉर्म नामक पुस्तक का विमोचन किया। बिबेक देबरॉय, एशले जे. टेलिस और रीस ट्रेवर द्वारा संपादित, गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक (कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित) में भारत के कुछ सबसे निपुण विद्वानों के विश्लेषण और नुस्खे शामिल हैं कि देश को कैसे उच्च, सतत विकास और अंतरराष्ट्रीय सफलता के पथ पर लौटाया जाए।”
इस बुक लॉन्च के वीडियो को पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जून 2014 अपलोड किया गया है। यहाँ इन वीडियो में भी ”Getting India Back on Track” किताब को पीएम मोदी के हाथों में देखा जा सकता है।
नीचे दोनों तस्वीरों के अंतर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के राज्य प्रवक्ता अवनीश त्यागी से बात की। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर बहुत पुरानी है और एडिटेड है।
फर्जी तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने करने पर पता चला कि इस पेज को 343,755 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही तस्वीर एडिटेड है। 2014 में बुक लॉन्च के दौरान पीएम मोदी इस फोटो में ‘Getting India Back on Track’ नाम की किताब पढ़ रहे थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।