विश्वास न्यूज की जांच में पुलिस के नाम पर वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दिल्ली पुलिस के धरने की एक पुरानी तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसे अब वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर पुलिस के जवानों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पुलिसकर्मी ने हाथों में एक पोस्टर लिया हुआ है। इस पर कथित रूप से लिखा है कि मासूमों पे लाठीचार्ज हमसे नहीं हो पाएगा।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि दिल्ली पुलिस के जवानों की धरने की एक पुरानी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। वकीलों के खिलाफ धरने की दिल्ली पुलिस की कुछ तस्वीरें पहले भी फर्जी दावों के साथ वायरल हो चुकी है। इसकी पड़ताल हमने पंजाबी भाषा में की थी। जिसे आप यहां देख सकते हैं।
फेसबुक यूजर Harikesh Bharti ने 10 अक्टूबर को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘पुलिस लाठी चार्ज करती नही सरकार करबाती हैं।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। सर्च के दौरान हमें ओरिजनल तस्वीर इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। 12 नवंबर 2019 को अपलोड इस तस्वीर में दिल्ली पुलिस के जवान के हाथ में मौजूद प्ले कार्ड में लिखा था : We Want Justice. फोटो को लेकर बताया गया कि तीस हजारी और साकेत कोर्ट के कंपाउंड में पुलिस के साथ वकीलों की बदसलूकी के बाद ये जवान दिल्ली पुलिस के आईटीओ स्थित मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। उसी वक्त की फोटो के साथ छेड़छाड़ के अब वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल तस्वीर पुरानी है। इससे छेड़छाड़ की गई है।
अंत में हमने फर्जी तस्वीर को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर के अकाउंट की जांच की। हमें पता चला कि हरिकेश भारती यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पुलिस के नाम पर वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दिल्ली पुलिस के धरने की एक पुरानी तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसे अब वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।