Fact Check : पीएम मोदी के पुराने स्पीच के एडिटेड अंश को फर्जी दावे के साथ किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल क्लिप एडिटेड है। पीएम मोदी ने यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में 16 फरवरी 2022 को एक रैली को संबोधित किया था। वहां भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगा राज, माफिया राज, गुंडाराज इन पर बराबर कंट्रोल। कुछ यूजर्स वीडियो क्लिप को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: May 8, 2023 at 06:46 PM
- Updated: May 9, 2023 at 10:56 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें उन्हें कथितरूप से यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगा राज, माफिया राज, गुंडा राज। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस क्लिप को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के लिए यह सब बातें कही हैं।
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट की विस्तार से जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल क्लिप एडिटेड है। पीएम मोदी ने यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में 16 फरवरी 2022 को एक रैली को संबोधित किया था। वहां भाषण देते हुए उन्होंने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगा राज, माफिया राज, गुंडाराज इन पर बराबर कंट्रोल। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स वीडियो क्लिप को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘S M Mukhtar Alam ‘ ने 5 मई को वायरल वीडियो को शेयर किया है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी ने आखिरकार अपने मधुर वाणी से बीजेपी का असली मतलब खुले तौर पर स्वयं बतला दिया है कि भाजपा सरकार होने का मतलब है दंगा राज, माफिया राज, गुंडा राज, अभी वर्तमान में जो देखने को मिल रहा है उसके अनुसार मोदी जी ने अब तक के शासनकाल में मात्र यही एक बात सच बोली है जो प्रशंसनीय है, मैं इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो में सीतापुर से पीएम मोदी लाइव लिखा हुआ है। हमने इसी कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप से जुड़ी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर मिली। यहां वीडियो भी मौजूद है। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित करने का है।
सर्च के दौरान हमें पूरा वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 16 फरवरी 2020 को शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए सीतापुर में मिलिट्री ग्राउंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यूपी के लोगों ने 2017 में जो रिकॉर्ड बनाया, अब आपको अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है। तोड़ोगे ना,पक्का। आप याद रखिए, यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज इन पर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- पूजा के दिन हो , पर्वों के दिन हो। पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता। 8.21 से वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है।
वायरल क्लिप से जुडी खबर को जागरण डॉट कॉम पर भी पढ़ा जा सकता है। 16 फरवरी 2020 को प्रकाशित खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो एडिटेड है।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की स्कैनिंग की। यूजर को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर ने खुद को सीतामढ़ी का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल क्लिप एडिटेड है। पीएम मोदी ने यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में 16 फरवरी 2022 को एक रैली को संबोधित किया था। वहां भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगा राज, माफिया राज, गुंडाराज इन पर बराबर कंट्रोल। कुछ यूजर्स वीडियो क्लिप को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : पीएम मोदी ने कहा भाजपा सरकार होने का मतलब है दंगा राज, माफिया राज, गुंडा राज।
- Claimed By : S M Mukhtar Alam
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...