बरेली के सिनेमाहॉल में गदर 2 मूवी के शो के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने वाला दावा फर्जी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें से एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में सिनेमाहॉल में गदर 2 फिल्म के शो के दौरान धर्म विशेष के कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बेल्टों से पीटा।
विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि सिनेमाहॉल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का दावा अफवाह है। पुलिस के मुताबिक, सिनेमाहॉल में मोबाइल से फोटो लेने के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया था। इसके बाद उनमें मारपीट हो गई थी।
फेसबुक यूजर ‘हिन्दू जयंत रजक‘ (आर्काइव लिंक) ने 15 अगस्त को पोस्ट करते हुए लिखा,
“आ गया स्वाद उत्तर प्रदेश के बरेली में सिनेमा हॉल में गदर-2 शो के दौरान कुछ जिहादियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
भीड़ ने उन्हें बेल्टों से पीटा.
देश अब जाग चुका है“
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले बरेली के सिनेमाहॉल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने वाले दावे के बारे में कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 12 अगस्त को बरेली से इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है, “11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई। शहर के किसी भी सिनेमा घर में पहले दिन जगह नहीं थी। गदर 2 देखने गए युवाओं के हाथ में तिरंगा था, फिल्म देखकर बाहर निकले तो दर्शक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले। वहीं, जिले के प्रसाद सिनेमा हॉल में गदर 2 के शो के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से बेल्ट तक चली और फिर आरोपी भाग गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, गदर 2 फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है। प्रसाद टॉकीज में रात में शो के दौरान करीब 11 बजे दो लोगों में विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई।” खबर में कहीं भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने जैसी बात नहीं लिखी है।
दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी तीन दिन पहले बरेली में गदर 2 शो की खबर को देखा जा सकता है। खबर में लिखा है, “बरेली में गदर 2 के शो के बीच में मारपीट हो गई। शराब के नशे में युवक ने बेल्ट से हमला बोल दिया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रसाद सिनेमाहॉल का है। वहां शुक्रवार रात को 9 से 12 बजे का शो चल रहा था। शो के दौरान दो लोगों में कहासुनी हो गई। फिर शराब के नशे में एक युवक ने बेल्ट निकाल ली और हमला बोल दिया। मामला बढ़ने पर फिल्म का शो रोकना पड़ा। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गया था।” हालांकि, हमें शो के दौरान बरेली के किसी सिनेमाहॉल में वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई जानकारी नहीं मिली।
आईएएनएस के यूट्यूब चैनल पर भी 12 अगस्त को वीडियो न्यूज अपलोड हुई है। वीडियो न्यूज में बताया गया है, “बरेली के प्रसाद टॉकीज में दो लोग गदर 2 के शो के दौरान लड़ने लगे। दोनों ही शराब के नशे में थे। जब तक पुलिस आई तब तक आरोपी भाग चुका था। घटना आखिरी शो के दौरान हुई। थोड़ी देर बाद मूवी को फिर से शुरू कर दिया गया था।”
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने बरेली कोतवाली के कार्यकारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र बहादुर सिंह से बात की। उनका कहना है, “गदर 2 के दौरान सिनेमाहॉल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने वाली बात अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। शो के दौरान एक व्यक्ति मोबाइल से फोटो लेने लगा तो फ्लैश चमकने पर विवाद हो गया। देश विरोधी नारे लगाने जैसी कोई बात नहीं हुई है। किसी की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत भी नहीं दी गई है।“
वहीं, बरेली में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अशोक कुमार ने भी इस दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। दो लोगों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। जिले के सिनेमाहॉल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली बात अफवाह है।“
अंत में हमने गलत दावा करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। 21 जुलाई को बने इस पेज पर पोस्ट एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: बरेली के सिनेमाहॉल में गदर 2 मूवी के शो के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने वाला दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।